होम / First Anniversary of Bharat Jodo Yatra : नफरत मिटने और भारत के जुड़ने तक यात्रा जारी रहेगी : राहुल

First Anniversary of Bharat Jodo Yatra : नफरत मिटने और भारत के जुड़ने तक यात्रा जारी रहेगी : राहुल

• LAST UPDATED : September 7, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), First Anniversary of Bharat Jodo Yatra, नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की पहली वर्षगांठ पर बुधवार को कहा कि उनकी यात्रा देश में ‘नफरत मिटने और भारत के जुड़ने’ तक जारी रहेगी। राहुल ने पार्टी के कई नेताओं के साथ करीब 4,000 किलोमीटर से अधिक की यात्रा की थी और इस दौराऩ उन्होंने समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों से बातचीत की थी। यह यात्रा पिछले साल सात सितंबर को कन्याकुमारी से आरंभ हुई थी, जो इस वर्ष 30 जनवरी को श्रीनगर में समाप्त हुई थी। यात्रा 145 दिन चली थी।

राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘भारत जोड़ो यात्रा के एकता और मोहब्बत की ओर करोड़ों कदम, देश के बेहतर कल की बुनियाद बने हैं। यात्रा जारी है – नफ़रत मिटने तक, भारत जुड़ने तक। ये वादा है मेरा!’’ कांग्रेस ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘हमारा देश बेलगाम महंगाई और बेरोजगारी से लगातार जूझ रहा है। सियासी रोटियां सेंकने के लिए नफरत की आग भड़काई जा रही है। भाई को भाई से लड़ाया जा रहा है। अन्नदाता अपने हक के लिए सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं और युवा रोजगार के लिए परेशान। जनता की आवाज कुचली जा रही है। लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है। लोगों की सिसकियां और आह सुनने वाला कोई नहीं है।’’

कांग्रेस ने कहा, ‘‘हिंदुस्तान की फिजाओं में नफरत और डर का जहर घोलकर, देश को जरूरी मुद्दों से भटकाया जा रहा है। ऐसे में राहुल गांधी जी आगे आए और जिम्मेदारी उठाई। यह जिम्मेदारी देश से नफरत और डर को मिटाने की है।’’ मुख्य विपक्षी दल का कहना है, ‘‘हिंदुस्तान नफरत का नहीं, मोहब्बत का देश है। हां… और इसी जिम्मेदारी को आज पूरी दुनिया ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के नाम से जानती है।’’

यह भी पढ़ें : Janmashtami 2023 : प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दी जन्माष्टमी की बधाई

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT