इंडिया न्यज, नई दिल्ली।
Train Catering Services लंबे समय से ट्रेनों का आवागमन रुका हुआ था, जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानियों से गजरना पड़ रहा है। इसी कारण रेलवे ने कोरोना महामारी के बाद बंद की गई ट्रेनों में खानपान व्यवस्था को पुन: शुरू करन का निर्णय लिया है। इसकी शुरुआत अभी राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, तेजस और गतिमान एक्सप्रेस ट्रेनों से होगी। बुधवार को यह फैसला रेलवे बोर्ड ने लिया।
जल्द ही ट्रेनों में पका हुआ भोजन उपलब्ध कराने की खानपान सेवा बहाल की जा सकती है। स्पेशल ट्रेन की जगह अब ज्यादातार ट्रेनें नियमित हो गई हैं। वहीं ट्रेन में खाने की सुविधा भी यात्रियों को मिल जाएगी। सफर के दौरान ट्रेनों व स्टेशनों पर यात्रियों को ताजा भोजन मिलेगा। इससे रेलवे व यात्रियों दोनों को फायदा होगा।
कोविड महामारी के दौरान ट्रेनों का संचालन रुक गया था। संक्रमण से बचाने के लिए ट्रेनों में कैटरिंग सेवाओं पर रोक लगा दी थी लेकिन अब अधिकांश ट्रेनों का संचालन फिर से बहाल कर दिया गया है, इसके चलते अब खानपान व्यवस्था बहाल की जा रही है, ताकि यात्रियों को दोबारा इसका फायदा हो। वहीं सामान्य ट्रेन सेवाओं की बहाली के साथ ही यात्रियों की आवश्यकताओं को देखते हुए भोजनालयों, रेस्तरां, होटलों और ऐसे अन्य स्थानों पर भी पके हुए भोजन की सेवाओं को फिर से शुरू किया जाएगा।
Also Read : Cruelty With Son In Chittaurgarh बच्चे को लटकाया उल्टा