India News Haryana (इंडिया न्यूज), Himachal News : हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के उपनगर चक्कर में बीती देर रात एक कार दुर्घटनाग्रस्त होने से दो युवकों की मौत हो गई है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार रात की बताई जा रही है। जब शिमला के चक्कर में पत्रकार विहार के समीप एक कार सड़क से नीचे लुढ़क गई। बताया जा रहा है कि कार चक्कर से नीचे मुख्य सड़क की तरफ आ रही थी। हादसे के वक्त कार में तीन युवक सवार थे, जिनमें से 2 की मौके पर मौत हो गई है, जबकि एक युवक गंभीर घायल हो गया। उसे उपचार के लिए आईजीएमसी अस्पताल पहुंचाया गया है।
मृतक युवकों की पहचान कार चालक अजय (27) व विशाल (27) के रूप में हुई है, जबकि गाड़ी में सवार तीसरा युवक कपिल (30) है। जानकारी के अनुसार तीनों युवक उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे, लेकिन काफी समय से शिमला में एक लक्कड़ बाजार व दो शोघी में रह रहे थे। उधर, पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 281,125 ए व 106 के तहत दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है।