होम / Two Sisters Suicide In Amritsar : 2 बहनों ने कर लिया एक साथ सुसाइड

Two Sisters Suicide In Amritsar : 2 बहनों ने कर लिया एक साथ सुसाइड

BY: • LAST UPDATED : March 25, 2023

इंडिया न्यूज, Punjab (Two Sisters Suicide In Amritsar) : पंजाब के जिला अमृतसर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें 2 सगी बहनों ने एक साथ सुसाइड कर लिया। इस सुसाइड का कारण अपनी मां के बीमार होने को बताया गया है। वहीं जैसे ही इस घटना के बारे में लोगाें को जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया। तुरंत सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मां के देहांत होने की आशंका के बाद अकेले रहने के भय से दोनों बहनों ने आत्महत्या कर ली।

सुसाइड नोट में यह लिखा

जानकारी के मुताबिक लॉरेंस रोड के अंतर्गत आते न्यू गार्डन एवेन्यू निवासी दो बहनों ज्योति कपूर और सीमा कपूर ने आत्महत्या की है। दोनों की उम्र लगभग 50 साल थी। मरने से पहले दोनों ने सुसाइड नोट लिखा जिसमें उन्होंने उनका पोस्टमॉर्टम न करने की इच्छा भी जाहिर की।

बता दें कि उक्त दोनों बहनें अविवाहित थी। मां अक्सर बीमार रहती थी, उनकी मृत्यु के आशंका का भय दोनों को खाता जा रहा था। सुसाइड में दोनों ने लिखा है कि वे मां के जाने के बाद अकेले रहने से डर रही थी। इसी कारण यह कदम उठाया। फिलहाल पुलिस ने IPC 174 के अंतर्गत कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : Amritpal in Delhi : हरियाणा के बाद अब दिल्ली में नजर आया अमृतपाल, साधु के भेष में दिखा

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT