India News (इंडिया न्यूज़), Sukma Naxal Attack, रायपुर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम (आईईडी) की चपेट में आने से सोमवार को सुरक्षाबल के दो जवान घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना कि स्टाराम पुलिस थाना क्षेत्र में सुबह करीब सवा 10 बजे हुई, जब सुरक्षाबल का एक संयुक्त दल सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गश्त पर निकला था।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 217वीं बटालियन, कमांडो बटालियन फॉर रिजॉल्यूट एक्शन (कोबरा) की 208वीं बटालियन और जिला बल के संयुक्त दल को गश्त पर रवाना किया गया था। सालटोंग गांव में सड़क निर्माण कार्य को सुरक्षा प्रदान करने के लिए डब्बामरका पुलिस शिविर से गश्ती शुरू की गई थी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब गश्ती दल सालटोंग गांव के पास इलाके की घेराबंदी कर रहा था, तब दो जवान प्रेशर बम के संपर्क में आ गए, जिससे बम में विस्फोट हो गया और वे घायल हो गए। उन्होंने बताया कि दोनों को प्रारंभिक उपचार प्रदान किया गया तथा अस्पताल ले जाया गया। अधिकारी ने बताया कि इलाके में खोज अभियान जारी है।
यह भी पढ़ें : Sarpanch Shot Dead In Sonipat : सरपंच की गोलियों से भूनकर हत्या
यह भी पढ़ें : International Gita Mahotsav 2023 : पवित्र ग्रंथ गीता में मानव की हर समस्या का हल निहित : उपेंद्र