India News (इंडिया न्यूज), Two teenagers died in Sangrur, संगरूर : प्रदेश के शहर संगरूर में गुरुद्वारा श्री पातशाही नौवीं के सरोवर में डूबने से दो किशोरों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों 10वीं में पास होने की खुशी में जश्न मनाने घर से निकले थे। इस दौरान वो गुरुद्वारा श्री पातशााही नौवीं पहुंचे और वहां स्नान करने के दौरान दोनों गहरे पानी में उतर गए। जब वे डूबने लगे तो उनके साथियों ने शोर मचा दिया। इस दौरान वहां मौजूद संगत ने उन्हें बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। वहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। यह सारी घटना गुरुद्वारा के सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुद्वारा श्री पातशाही नौवीं जिले के गांव फग्गूवाला में स्थित है। बताया जा रहा है कि दोनों छात्र भवानीगढ़ इलाके के गांव झनेड़ी के सत्या भारती आदर्श स्कूल में पढ़ते थे। करीब डेढ़ बजे सभी गांव फग्गूवाला के गुरुद्वारे में पहुंचे। वहां सरोवर में स्नान कर रहे दो बच्चे सरोवर के गहरे पानी में चले गए और डूब गए। मृतक छात्रों की पहचान जसकरन सिंह और अक्षय कुटियार के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें : Gobindgarh Fort Amritsar : मिट्टी का दुर्ग वह गोबिंदगढ़ किला जिसमें कभी रखा जाता था कोहिनूर हीरा