इंडिया न्यूज, Kyiv (Ukraine Crisis) : रूस-यूक्रेन का युद्ध काफी समय से लगातार जारी है और अभी भी थमने का आसार नहीं हैं, क्योंकि रूस ने गुरुवार को भी यूक्रेन में ऐसी तबाही मचाई कि चारों ओर फिर दशहत का माहौल पैदा हो गया है। मालूम हुआ है कि रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव के ऊपर 100 से ज्यादा मिसाइलें दागकर बड़ा हमला किया है। वहीं जैसे ही लोगों ने धमाकों की आवाज सुनी तो दहशत में आकर इधर-उधर भागते नजर आए।
वहीं आपको यह भी बता दें कि कल यानि बुधवार तड़के भी खेरसान में नागरिक ठिकानों पर 33 मिसाइलें दागीं। हालांकि, रूस ने नागरिकों को निशाना बनाने से इनकार किया। इससे पहले रूस ने 16 दिसंबर को 70 मिसाइलें दागी थी जिससे यूक्रेन के तीन शहर तबाह हो गए थे व कुछ लोगों की मौत के भी समाचार सामने आए थे।
यह भी पढ़ें : India Corona Update : देश में एक बार फिर बढ़े केस, आज इतना उछाल