इंडिया न्यूज, वाशिंगटन/मास्को/कीव।
Ukraine Ground Report रूस-यूक्रेन युद्ध (Russo-Ukraine War) का आज सातवां दिन है। युद्ध थमता नजर नहीं आ रहा। दोनों ओर से जान-माल का नुकसान सामने आ रहा है। कुल मिलाकर कीव पर कब्जे की जंग निर्णायक मोड़ पर आ चुकी है। वहीं 64 किलोमीटर लंबा रूसी सैन्य काफिला कीव के बाहर कब्जा जमा कर बैठक गया है। यह भी मालूम हुआ है कि दक्षिण-पूर्व से भी एक अन्य सैन्य काफिले के बढ़ने की खबर है। बुधवार को खारकीव में एयरट्रूपर्स उतारने के बाद रूसी सेना ने हमले तेज कर दिए हैं। खारकीव से एक और बड़े धमाके में 21 लोगों की मौत बताई गई, वहीं 112 लोग घायल हुए हैं।
बढ़ रही तबाही को देखकर हर कोई डरा हुआ है, लोग अपनी जान बचाने को लेकर ईधर-ऊधर भा रहे हैं। रिपोर्ट्स के अभी तक करीब सात लाख से ज्यादा लोग यूक्रेन छोड़कर पड़ोसी देशों में जा चुके हैं। यह संख्या और भी ज्यादा बढ़ सकती है।
यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की वतन वापसी के लिए भारतीय वायु सेना के लिए दो विमान रोमानिया और हंगरी के लिए रवाना हो गए। इन दोनों विमानों ने हिंडन एयरबेस से उड़ान भरी।
यूक्रेन में फंसे अपने छात्रों और अन्य नागरिकों को सकुशल निकालने के लिए पिछले कई दिन से भारत सरकार ने ऑपरेशनगगां जारी है। यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की वतन वापसी के लिए भारतीय वायु सेना के लिए दो विमान रोमानिया और हंगरी के लिए रवाना हो गए। इन दोनों विमानों ने हिंडन एयरबेस से उड़ान भरी। रिपोर्ट के अनुसार करीब 20 हजार छात्र यूक्रेन में फंस गए थे। केंद्र सरकार के प्रयास के चलते उनमें से करीब दो हजार से ज्यादा छात्रों को सुरक्षित देश में लाया जा चुका है। लेकिन अभी भी वहां पर बहुत ज्यादा संख्या में छात्र फंसे हुए हैं।
Also Read: Gold Silver Price Today 2 March सोने के भाव में आज इतनी तेजी
बैठक के दौरान ब्लॉक समिति के 7 वार्डों का समर्थन मिलने के बाद सोनिया केशव…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Simran Singh Death : इंस्टाग्राम पर करीब सात लाख फॉलोअर्स…
सांसद कुमारी सैलजा ने निष्पक्ष जांच करवाने के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र India News…
राज्यपाल का मंदिर परिसर पहुंचने पर प्रशासन व मंदिर कमेटी द्वारा किया गया अभिनंदन राज्यपाल…
प्रधानमंत्री के प्रयासों से हर साल 26 दिसंबर को देशभर में मनाया जाता है ‘वीर…
प्राथमिक सहकारी समितियों को लाभ में लाने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान भारतीय…