इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
एक माह से ऊपर हो चुका है लेकिन रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध थमा नहीं और जंग आगे बढ़ती जा रही है और लंबे समय तक खिंच गई है। बता दें कि न ही रूस पीछे हट रहा है और न ही यूक्रेन झुकने को तैयार है। ऐसे में भारी तबाही होना तय है। इस बीच यूरोपीय संसद की अध्यक्ष रोबर्टा मेत्सोला कीव के लिए रवाना हो गई हैं। वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelensky) ने आस्ट्रेलिया, नीरदलैंड व बेल्जियम की संसद को संबोधित किया और कहा कि मैं अभी भी रूस के खिलाफ ठोस कदमों का इंतजार कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि हमने दुश्मन की अपेक्षा से अधिक इस जंग को सहन किया है। वे सोचते थे कि 3 से 5 दिन यूक्रेन पर कब्जे के लिए पर्याप्त होंगे, लेकिन हम 36 दिनों के बाद भी मजबूती के साथ खड़े हैं और हम लगातार लड़ते रहेंगे। उधर, यूक्रेन की सीमा से जुड़े हुए रूसी शहर बेल्गोरोद के गवर्नर ने दावा किया है कि उनके यहां के एक तेल डिपो पर यूक्रेनी सेना की ओर से एयरस्ट्राइक की गई है। यूक्रेन के हेलीकॉप्टरों ने इस पर हमला किया।
An oil depot is on fire in #Belgorod, #Russia.
"The emergency services went to the place of fire, measures are being taken to eliminate it", said Gladkov, the governor of the region in his Telegram channel. pic.twitter.com/ey7rC5ChSz
— NEXTA (@nexta_tv) April 1, 2022
रूस की ओर से किए गए हमले के बाद से अब तक यूक्रेन में 153 बच्चों अकाल मौत का ग्रास बन चुका है। वहीं 254 बच्चे घायल हैं। बच्चों को सबसे ज्यादा नुकसान चनीर्हीव, कीव, दोनेत्स्क और खारकीव में हुआ है।
Also Read: PM Modi Pariksha Pe Charcha 2022 परीक्षा से डरने की जरूरत नहीं : मोदी