होम / Under Construction Railway Bridge Collapses : मिजोरम में निर्माणाधीन रेलवे पुल ढहने से 17 लोगों की मौत

Under Construction Railway Bridge Collapses : मिजोरम में निर्माणाधीन रेलवे पुल ढहने से 17 लोगों की मौत

BY: • LAST UPDATED : August 23, 2023

India News, इंडिया न्यूज़, Under Construction Railway Bridge Collapses, मिजोरम : मिजोरम के सैरांग इलाके के पास एक निर्माणाधीन रेलवे पुल आज ढह गया जिस कारण 17 मजदूरों की मौत हो गई। यह पुल बैराबी को सायरांग से जोड़ने वाली कुरूंग नदी पर बन रहा था। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर अभी भी कई अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है क्योंकि घटना के वक्त वहां 35-40 मजदूर मौजूद थे। घटना आइजोल से करीब 21 किलोमीटर की दूरी पर सुबह लगभग 10 बजे हुई।

तीसरे और चौथे पिलर के बीच का गार्डर 341 फीट नीचे गिरा

बता दें कि निर्माणाधीन पुल में कुल 4 पिलर हैं। तीसरे और चौथे पिलर के बीच का गार्डर टूटकर गिरा हुआ है। सभी मजदूर इसी गार्डर पर काम कर रहे थे। जमीन से पुल की ऊंचाई 104 मीटर यानी 341 फीट है। यानी पुल की ऊंचाई कुतुब मिनार से भी अधिक है। हादसे के बाद यहां हड़कंप मचा हुआ है। बचाव टीमें अभियान में जुट गई हैं।

प्रधानमंत्री ने पुल हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मिजोरम में एक निर्माणाधीन रेलवे पुल के ढह जाने से हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजन के लिए मुआवजे की घोषणा की। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से ‘एक्स’ पर किए एक पोस्ट के मुताबिक मोदी ने कहा, ‘‘मिजोरम में पुल हादसे में लोगों की मौत से दुखी हूं। जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मैं संवेदनाएं प्रकट करता हूं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’.

यह भी पढ़ें : Bomb Shell : पंचकूला में मिला बम शेल, मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें : Yamunanagar Big Road Accident : अज्ञात वाहन की टक्कर में मासूम बच्चे सहित दंपति की मौत

यह भी पढ़ें : Landslide in Uttarakhand : 4 माह के बच्चे सहित 4 लोगाें के शव मलबे से बरामद

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT