इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Unemployment Rate In India भारत में एक बार फिर से बेरोजगारी दर में इजाफा हुआ है। दिसंबर में बेरोजगारी दर 4 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। सबसे ज्यादा बेरोजगारी हरियाणा में बढ़ी है। सीएमआईआई की रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर महीने में बेरोजगारी दर बढ़कर 7.9 फीसदी हो गई है, जो कि नवंबर महीने में 7 फीसदी थी, दिसंबर का यह आंकड़ा अगस्त में 8.3 फीसदी के बाद से सबसे अधिक है।
इन आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर में शहरी बेरोजगारी दर बढ़कर 9.3 फीसदी हो गई, जो पिछले महीने में 8.2 फीसदी थी। वहीं ग्रामीण बेरोजगारी दर 6.4 फीसदी से बढ़कर 7.3 फीसदी हो गई। नवंबर 2021 में बेरोजगारी दर 7 फीसदी थी। वहीं हरियाणा में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर 34.1 फीसदी रही। इसके बाद राजस्थान में 27.1 फीसदी बेरोजगारी थी। 17.3 फीसदी बेरोजगारी दर के साथ झारखंड सूची में तीसरे स्थान पर है।
कई राज्यों में ओमिक्रॉन कोरोनावायरस वेरिएंट और सोशल डिस्टेंसिंग प्रतिबंधों के मामलों में बढ़ोतरी के बाद देश में आर्थिक गतिविधि और उपभोक्ता भावना प्रभावित हुई है। कई अर्थशास्त्रियों ने चिंता जताई है कि हाल ही में हुए सुधारों को ओमिक्रॉन वेरिएंट फिर से बिगाड़ सकता है। बता दें कि मुंबई स्थित सीएमआईई डाटा अर्थशास्त्रियों और नीति निमार्ताओं द्वारा बेरोजगारी पर नजर रखी जाती है, क्योंकि सरकार मासिक आंकड़े जारी नहीं करती है। मई 2021 में भारत में बेरोजगारी दर सबसे अधिक दर्ज की गई थी। इस महीने में यह 11.84 फीसदी के उच्च स्तर पर पहुंची थी।
Also Read: Omicron Update in India Today देश में ओमिक्रॉन के आए 1700 मामले