होम / Union Health Secretary Instructions किशोर वैक्सीनेशन में सभी राज्य सरकारें तेजी लाएं

Union Health Secretary Instructions किशोर वैक्सीनेशन में सभी राज्य सरकारें तेजी लाएं

• LAST UPDATED : February 2, 2022

Union Health Secretary Instructions

किशोर आयु वर्ग में 4.66 करोड़ से अधिक वैक्सीनेशन

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Union Health Secretary Instructions भारत में कोरोना वायरस की तीसरी लहर के बीच टीकाकरण अभियान जारी है। अभी 15-18 आयु वर्ग की लगभग 60% आबादी को वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है, पर टीकाकरण प्रक्रिया में गति काफी धीमी नजर आ रही है जिसको देखते हुए ही केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Rajesh Bhushan) ने बुधवार को सभी राज्य सरकारों को एक पत्र लिखा जिसमें 15-18 वर्ष की आयु वाले किशोर वर्ग के बीच दूसरी खुराक में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। ज्ञात रहे कि अभी पिछले माह 3 जनवरी को ही उक्त आयु वर्ग के किशोरों को टीका लगाने का अभियान शुरू हुआ था।

Read More: Coronavirus World Data एक दिन में 11,188 लोगों की मौत

जानें इतनों को दी जा चुकी है पहली खुराक (Union Health Secretary Instructions)

बता दें कि वर्तमान में 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी व्यक्ति टीकाकरण के लिए पात्र हैं। भारत सरकार के साथ-साथ राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के सक्रिय प्रयासों से कुल वैक्सीन की 166.68 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है। वहीं किशोर आयु वर्ग में 4.66 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं, जिसके परिणामस्वरूप एक माह से कम समय में 63 फीसदी की पहली खुराक कवरेज हुई है। मालूम हो कि 3 जनवरी 2022 को जिन्होंने पहली खुराक ली है वे कुल 42 लाख किशोर 31 जनवरी 2022 से दूसरी खुराक के पात्र हो गए हैं।

Read More : India Corona Update Today देश में कोरोना के थम रहे केस, मौत का आंकड़ा बढ़ा

Connect With Us: Twitter Facebook