होम / Pashupati Paras Resigns : पशुपति पारस ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया

Pashupati Paras Resigns : पशुपति पारस ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : March 19, 2024
  • भाजपा पर नाइंसाफी का आरोप लगाया

India News (इंडिया न्यूज़), Pashupati Paras Resigns, नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने मंगलवार को केंद्र सरकार से इस्तीफा दे दिया है और आरोप लगाया कि भाजपा लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में सीट बंटवारे की बातचीत में शामिल नहीं करके उनकी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) के साथ नाइंसाफी कर रही है।

पारस ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की। इससे एक दिन पहले ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने राज्य में अपने सीट-बंटवारा समझौते की घोषणा की थी और चिराग पासवान के नेतृत्व वाली एलजेपी (रामविलास) को 5 सीटें देने का ऐलान किया था।

लोक सभा चुनाव से पहले BJP को झटका

जी हां, बिहार में सीट बंटवारे को लेकर नाराज चल रहे केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) प्रमुख पशुपति कुमार पारस एनडीए (NDA) से अलग हो गए हैं, इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री पद से भी इस्तीफा भी दे दिया है। माना जा रहा है कि बिहार एनडीए में सीट बंटवारे में भाव न मिलने से पारस नाराज चल रहे थे, वहीं इस्तीफा देने के बाद पशुपति कुमार पारस ने पीएम मोदी और भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

पशुपति पारस ने कहा, ‘मैंने 5-6 दिन पहले भी प्रेसवार्ता में कहा था कि मैं तब तक इंतजार करूंगा, जब तक NDA सीटों की घोषणा नहीं करती। मैंने बहुत ईमानदारी से एनडीए की सेवा की। बेशक पीएम नरेंद्र मोदी देश के बड़े नेता हैं, लेकिन हमारी पार्टी और व्यक्तिगत रूप से मेरे साथ नाइंसाफी हुई है। यही कारण है कि मैं केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देता हूं।

यह भी पढ़ें : Maharashtra Encounter : मुठभेड़ में 4 ईनामी नक्सली हुए ढेर

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Panipat Police ने युवाओं के लिए कराई वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता, जिला के नशा मुक्त 104 गांवों के सरपंचों को किया सम्मानित
Good Governance Day : सुशासन में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला जिला बना ‘कैथल’ सीएम ने डिजिटल सुधारों में अग्रणी विभागों को राज्य एवं जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए
DGP Haryana ने 32 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, कहा – अधिकारी व कर्मचारी के लिए उसकी कर्मभूमि ही उसका सबसे बड़ा धार्मिक स्थल 
Good Governance Day पर प्रदेश में विभिन्न जगहों पर हुए कार्यक्रम, सुशासन में श्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया सम्मानित
Jagadguru Swami Brahmanand के 116वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत, ब्रह्मानंद को खूबियों का किया बखान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT