होम / Union Minister Shivraj Singh Chouhan ने कृषि और ग्रामीण विकास के लिए पीएम मोदी के विजन को पूरा करने का लिया संकल्प 

Union Minister Shivraj Singh Chouhan ने कृषि और ग्रामीण विकास के लिए पीएम मोदी के विजन को पूरा करने का लिया संकल्प 

• LAST UPDATED : August 16, 2024
  • ग्रामीण विकास विभाग, विकसित भारत के निर्माण में अतुलनीय भूमिका निभाएं
  • हम अपना काम, जो काम हमारे पास है, वो पूरी मेहनत और ईमानदारी से करेंगे

India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Union Minister Shivraj Singh Chouhan :
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने दोनों मंत्रालयों के सफाईकर्मी-एमटीएस से लेकर सेक्रेट्री स्तर तक के कर्मचारियों-अधिकारियों की बैठक बुलाई। बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्रालय के दोनों राज्य मंत्री भी शामिल हुए।

स्वतंत्रता दिवस के अगले दिन कृषि एवं ग्रामीण विकास, आईसीएआर के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ संवाद किया, जिसमें मुख्य रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किला से संबोधन में कृषि और ग्रामीण विकास के लिए जो विजन दिया है, उसे पूरा करने का संकल्प लिया।

Union Minister Shivraj Singh Chouhan : We are Family, मिलकर काम करेंगे

वर्ष 2047 तक के रोडमैप और विकसित भारत के संकल्पों की पूर्ति के लिए परिश्रम की पराकाष्ठा और प्रयत्नों की परिसीमा करेंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा- तीन गुना काम करना है, हम उनके मार्गदर्शन में तीन गुना परिश्रम करेंगे। शिवराज सिंह चौहान ने कहा – We are Family, मिलकर काम करेंगे। पूरी ईमानदारी और निष्ठा से काम करने का  संकल्प लिया।

चौहान ने सभी कर्मचारियों-अधिकारियों को संकल्प दिलाया। शिवराज ने संकल्प लिया कि हम विकसित भारत के निर्माण के लिए कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास के माध्यम से, मेरी तरफ जो काम है उसे पूरी तरह मेहनत, ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और अपनी सम्पूर्ण क्षमता झोंककर करूंगा।

Kartikeya Sharma Hoisted the Flag : राज्यसभा सांसद ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कर कालकावासियों को दी बधाई व शुभकामनाएं

Vidhan Sabha Chunav 2024 : विस चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू, जानिए क्या रुकेगा, क्या जारी रहेगा?