India News Haryana (इंडिया न्यूज), Union Power Minister Manohar Lal Khattar : केंद्रीय विद्युत, शहरी एवं आवास विकास मंत्री मनोहर लाल द्वारा टिहरी बांध के व्यू प्वाइंट से टिहरी बांध के विभिन्न कार्य स्थलों, अप स्ट्रीम सर्ज शाफ्ट ( पी.एस.पी.) हजार मेगावाट (एच.पी.पी) एवं हजार मेगावाट (पी.एस.पी.) मशीन हाल तथा आउटफाल आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया और गहनता से बांध निर्माण की जानकारी ली।
मंत्री ने टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की बोट से टिहरी बांध के जलाशय एवं आसपास के क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने टिहरी बांध का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन पीएसपी (पम्प स्टोरेज प्लांट) परियोजना की प्रगति पूछी। कहा कि राष्ट्र को उर्जा और जल, सिंचाई के क्षेत्र में देश के लिए टिहरी बांध का महत्वपूर्ण योगदान है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएसपी बनने से टिहरी बांध अपनी सम्पूर्ण क्षमता 2400 मेगावाट विद्युत उत्पाद शुरू कर देगा। टीएचडीसी ने सीएमडी आरके विश्नोई, निदेशक (तकनीक) भूपेंद्र गुप्ता, निदेशक (कार्मिक) शैलेंद्र सिंह, अधिशासी निदेशक टिहरी परियोजना एलपी जोशी ने बताया कि पीएसपी प्रोजेक्ट के सिविल कार्य लगभग पूरे हो गए हैं। परियोजना की पहली दो यूनिट (250*2=500 मेगावाट) की कमीशनिंग अगस्त माह में होने की संभावना है। 1000 मेगावाट की पीएसपी परियोजना देश के पहली परियोजना है जो पानी को रिवर्स कर विद्युत उत्पादन करेगी।
यह भी पढ़ें : Cabinet Minister Manohar : एसटीएफ की तरफ से किए गए एनकाउंटर पर मनोहर लाल ने की सराहना