इंडिया न्यूज, सोनभद्र।
UP Chunav 2022 रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के कारण वहां हजारों भारतीय फंसे हुए हैं। इनमें से ज्यादा संख्या वहां पर मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों की है, जिन्हें निकालने के लिए भारतीय सरकार ने आपरेशन गंगा अभियान भी शुरू किया हुआ है। इसके तहत करीब 2,300 छात्रों की भारत वापसी हो चुकी है। इसके साथ ही सैकड़ों छात्रों को लेकर विमान विदेश से भारत के लिए उड़ान भर चुके हैं। इसी बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोनभद्र (Sonbhadra) में कहा कि ये भारत का बढ़ता सामर्थ्य है कि हम यूक्रेन में फंसे हमारे देश के नागरिकों को वहां से सुरक्षित निकालने के लिए इतना बड़ा अभियान चला रहे हैं। वे यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार करने के लिए वहां पहुंचे थे। Prime Minister In Sonbhadra
इस दौरान पीएम ने कहा कि ऑपरेशन गंगा के तहत कई हजार नागरिकों को वहां से देश वापस लाया जा चुका है। संकट में फंसे भारतीयों को ज्यादा तेजी से निकालने के लिए हमारी सेना और वायुसेना को भी लगा दिया गया है। हर एक नागरिक को सुरक्षित वापस लाएंगे। इस मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हर एक नागरिक जितना वो अपने घरवालों के लिए महत्वपूर्ण है उतना ही वो मेरे लिए भी है। उन्होंने कहा कि मैं देश के लोगों को भी ये विश्वास दिलाता हूं कि भारत सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ेगी।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए यह भी कहा कि विपक्षी दल इस मुश्किल समय में सरकार के प्रयासों को सराहने और सरकार की स्पोर्ट करने की जगह अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। पीएम ने कहा कि कुछ परिवार वादियों ने कदम-कदम पर भारत का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। ये अपमान यूपी के लोगों का अपमान है।
Also Read: Delhi Bomb Blast Case 1993 आज हो सकती है प्रो. भुल्लर की रिहाई
हरियाणा में अब बदमाशों की बदमाशी चरम पर है। लगातार हरियाणा में सरेआम बदमाश आते…
गर्मियों की छुट्टियों से ज्यादा इंतजार सर्दियों की छुट्टियों का रहता है। ऐसे में जब…
हरियाणा में लगातार बढ़ता नशा भविष्य के लिए ख़तरा बनता जा रहा है। जिसके चलते…
हरियाणा से लेकर पंजाब तक शीतलहर का कहर देखने को मिल रहा है। लगातार हरियाणा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HCS-HPS Transferred : विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार को हरियाणा सरकार…
कालका में आयोजित धन्यवाद रैली में कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं…