इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
UP CM Yogi Adityanath Oath Ceremony उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज शाम को मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे। बता दें कि लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट मैदान में शपथ ग्रहण समारोह शाम 4 बजे होगा। इस दौरान योगी आदित्यनाथ के साथ करीब 50 मंत्री शपथ ले सकते हैं। इस दौरान समारोह में 12 राज्यों के सीएम भी भाग लेंगे।
नई कैबिनेट में 7 से 8 महिलाएं भी मंत्री बन सकती हैं। हालांकि अभी किसी भी मंत्री का नाम साफ नहीं हुआ, लेकिन कुछ पुराने मंत्रियों की वापसी और युवा चेहरों को तवज्जो मिलने की भी खबरें हैं। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तमाम बड़े नेता मौजूद होंगे। वहीं कई विपक्षी पार्टियों के नेताओं को भी समारोह में शामिल होने का न्योता भेजा गया है। इनमें मुलायम सिंह, अखिलेश यादव और मायावती आदि शामिल हैं। एलईडी से गोरखपुर में सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि हाल ही में हुए 18वीं प्रदेश विधानसभा चुनावों में भाजपा ने राज्य में बंपर वोटों के साथ विजय हासिल की है। 37 वर्ष बाद यह पहली बार होगा जहां कोई नेता लगातार दूसरी बार यूपी में सीएम पद की शपथ लेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा भाजपा के कई बड़े नेता भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। देश के 12 राज्य के मुख्यमंत्री भी शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचेंगे। इसके अलावा सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव और बसपा प्रमुख मायावती को भी समारोह में आमंत्रित किया गया है। मंच पर प्रधानमंत्री और राज्यपाल समेत 70 वीवीआईपी बैठेंगे। सीएम सहित योगी का मंत्रिपरिषद 50 सदस्यीय होगा।
Also Read: Russia Ukraine War 30th Day Today रूस ने रासायनिक हथियार इस्तेमाल किए तो नाटो देगा जवाब : बाइडेन
Also Read: Marriage fraud In Sirsa बिना दुल्हन वापस लौटे दो दूल्हे
Also Read: Punjab CM Bhagwant Mann meets PM Modi पंजाब पर 3 लाख करोड़ रुपए का कर्जा : भगवंत मान