होम / UP Triple Murder : बुजुर्ग माता-पिता और भतीजी की हत्या, शव बेड में छिपाए

UP Triple Murder : बुजुर्ग माता-पिता और भतीजी की हत्या, शव बेड में छिपाए

• LAST UPDATED : July 26, 2022

इंडिया न्यूज, Uttar Pradesh (UP Triple Murder): अलीगढ़ (Aligarh) महानगर के गांधी पार्क क्षेत्र में एक कलयुगी बेटे ने तिहरे हत्याकांड को अंजाम दिया है। आरोपी ने संपत्ति और पैसों की खातिर घर में अपने बुजुर्ग माता-पिता को मार डाला। इतना ही नहीं मासूम भतीजी तक को घर में हथौड़े और पत्थर मारकर मौत के घाट उतार दिया। जैसे ही इस तीहरे हत्याकांड की खबर लगी तो पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आरोपी ने हत्या के बाद तीनों शव बेड में छिपाए हुए थे। UP Triple Murder

आरोपी का अक्सर परिवार के साथ रहता था विवाद (UP Triple Murder)

UP Triple Murder

UP Triple Murder

जानकारी के अनुसार सेवानिवृत्त एडीओ पंचायत ओमप्रकाश (62) विकास नगर गली नंबर 1 में अपनी पत्नी सोमवती (57), दो बेटों विवाहित रामेश्वर व अविवाहित सौरभ के साथ रहते थे। अक्सर छोटे बेटे सौरभ का अपने पिता व बड़े भाई से संपत्ति को लेकर अक्सर विवाद रहता था।

इसी कारण सौरभ ने पहले बुजुर्ग माता-पिता की हत्या की। इसी बीच दादा-दादी के पास खेल रही रामेश्वर की छोटी बेटी फाल्गुनी उर्फ शिवा (3) की भी बेरहमी के साथ हत्या कर दी। बच्ची को उसने महज इसीलिए मार दिया कि वह कहीं भेद न खोल दे।

भाई और भाभी को भी उतारना था मौत के घाट

थाने में गिरफ्तारी देने के बाद साइको किलर के रूप में सौरभ न यह स्वीकार किया कि उसने अपने माता-पिता की हत्या कर दी है। उनके पास खेल रही भतीजी को भी बेहरमी से मार दिया है। इतना ही नहीं आरोपी ने पुलिस के सामने खुलासा किया कि उसने भाभी को घर में मौत के घाट उतारना था। इसके बाद जिम में बड़े भाई को रास्ते से हटाता।

वीडियो रिकार्ड में आरोपी का बयान

आरोपी सौरभ ने स्वीकार किया है कि उसने 12वीं करने के बाद आईटीआई से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया था। पिता वर्ष 2019 में सेवानिवृत्त हुए जिस पर उन्हें फंड मिला था जिसमें से उन्होंने कुछ कर्जे में दे दिया और कुछ पैसे बड़े भाई को दे दिए लेकिन मुझे कुछ नहीं दिया जिस कारण मैंने यह वारदात की।

यह भी पढ़ें : National Herald Case : सोनिया गांधी से आज फिर ईडी करेगी पूछताछ

यह भी पढ़ें : Ex-Haryana CM OP Chautala : आय से अधिक संपत्ति मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox