होम / Mumbai Terror Attack: अमेरिकी अदालत ने मुंबई के 26/11 आतंकी हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाने की मंजूरी दी

Mumbai Terror Attack: अमेरिकी अदालत ने मुंबई के 26/11 आतंकी हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाने की मंजूरी दी

• LAST UPDATED : May 18, 2023

India News (इंडिया न्यूज),Mumbai Terror Attack,मुंबई : अमेरिका की एक अदालत ने मुंबई के 26/11 आतंकी हमलों के आरोपी पाकिस्तानी मूल के कनाडाई व्यवसायी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण की मंजूरी दे दी है। भारतीय अधिकारियों ने तहव्वुर राणा के मुंबई आतंकी हमले में शामिल होने की बात कही थी। हालांकि कुछ दिनों पहले ही ऐसी रिपोर्ट आई थी कि एनआइए 26/11 हमलों के एक मुख्य आरोपी के खिलाफ प्रत्यर्पण की कार्रवाई शुरू करने की तैयारी कर रही है।

भारत सरकार ने 10 जून 2020 को एक शिकायत दर्ज करते हुए तहव्वुर राणा की अस्थायी गिरफ्तारी की मांग की थी। राणा के भारत प्रत्यर्पण के अनुरोध को जो अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन से समर्थन और मंजूरी मिली थी। कैलिफोर्निया की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की जज जैकलिन चूलजियान ने अपने फ़ैसले में कहा, ‘अदालत ने अनुरोध के समर्थन और विरोध से जुड़े सभी दस्तावेजों की समीक्षा की है और उन पर विचार किया है।’

अदालत ने अपने आदेश में यह भी लिखा, ‘इस तरह की समीक्षा और विचार के आधार पर और यहां चर्चा किए गए कारणों के निष्कर्ष पर राणा की प्रत्यर्पण योग्यता को प्रमाणित किया जाता है, जो अनुरोध का विषय है।’ वही अदालत की कार्रवाई के दौरान अमेरिकी सरकार के वकीलों ने तर्क दिया कि राणा को पता था कि उनका बचपन का दोस्त डेविड कोलमैन हेडली, लश्कर ए तैयबा के साथ काम कर रहा है। तहव्वुर राणा उसकी उसकी गतिविधियों के लिए कवर प्रदान किया, जो आतंक की मदद करना है।

दरसअल साल 2008 के 26 नवंबर को मुंबई में आतंकी हमले हुए थे। इस हमले में छह अमेरिकी नागरिक समेत 166 लोग मारे गए थे। वहीं लगभग 300 लोग जख्मी थे।

यह भी पढ़ें : Medical Staff in Civil Hospital: हिमाचल प्रदेश के रोहड़ू के सिविल अस्पताल में पैरा मेडिकल स्टाफ की कमी पर हाई कोर्ट सख्त, राज्य सरकार को जारी किया नोटिस

यह भी पढ़ें : Pakistan PAC Report: पाकिस्तान PAC की र‍िपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से ज्यादा सैलरी मिलती है, पाक सुप्रीम कोर्ट के जज

यह भी पढ़ें : Delhi Riots Case: दिल्ली दंगा मामला: आरोपी उमर खालिद की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस

Connect With Us : Twitter, Facebook 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT