इंडिया न्यूज, कीव।
24 फरवरी से जारी रूस-यूक्रेन की जंग को 2 माह से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन अभी युद्ध थमा नहीं और दोनों देशों की ओर से हमले जारी हैं और तपिश भी बढ़ती जा रही है। इसी दौरान अमेरिका के सेक्रेटरी आफ स्टेट एंटनी ब्लिंकन और रक्षा सचिव लॉयड आस्टिन कीव पहुुंचे और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे यूक्रेन को 700 मिलियन डॉलर की अतिरिक्त सैन्य सहायता देंगे। ज्ञात रहे कि कि ब्लिंकन और आस्टिन रूसी हमले के दौरान यूक्रेन का दौरा करने वाले अमेरिका के पहले सीनियर अफसर हैं।
इधर, पेंटागन चीफ लॉयड आस्टिन ने कहा कि यूक्रेन रूस के खिलाफ युद्ध जीत सकता है अगर उसके पास सही उपकरण हों। वहीं वहीं, यूक्रेन के लोकपाल का कहना है कि रूस के हमले में अब तक 213 बच्चे जान गवा चुके हैं और 389 लोग घायल हैं। मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है।