होम / उत्तराखंड बस हादसा : इतने लोगों को गंवानी पड़ी जान, आश्रितों को दिए जाएंगे 5-5 लाख

उत्तराखंड बस हादसा : इतने लोगों को गंवानी पड़ी जान, आश्रितों को दिए जाएंगे 5-5 लाख

BY: • LAST UPDATED : June 6, 2022

इंडिया न्यूज, Dehradun Accident News: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में रविवार शाम को एक बड़ा हादसा हो गया, जी हां, यहां एक बस खाई में जा गिरी, जिस कारण इसमें मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के 28 तीर्थयात्री और ड्राइवर-क्लीनर समेत 30 लोग सवार थे। हस हादसे में 26 लोगों को अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ा है। मालूम रहे कि सभी यात्री चारधाम यात्रा पर जा रहे थे। सोमवार की सुबह पुष्कर सिंह धामी और एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घटनास्थल पर पहुंचे।

पोस्टमार्टम के बाद मध्यप्रदेश के 25 तीर्थयात्रियों का पार्थिव शरीर उत्तरकाशी से देहरादून एयरपोर्ट के लिए रवाना कर दिए गए हैं। ज्ञात रहे कि गत दिवस रविवार शाम को एक बस चारधाम के लिए मध्यप्रदेश के लिए रवाना हुई थी लेकिन यात्रा के दौरान बस अचानक गहरी खाई में जा गिरी जिस कारण कई जिंदगिया चली गई हैं।

मृतकों के परिवार को 5-5 लाख रुपए दिए जाएंगे : शिवराज

वहीं इस हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज ने मृतकों के परिवार को 5-5 लाख रुपए देने की की घोषणा की है। गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। उट ने कहा कि घायलों का इलाज फ्री हो, इसकी भी व्यवस्था करेंगे।

यह भी पढ़ें : देश में कोरोना वायरस फिर बढ़ा, आज 4518 नए केस

Connect With Us : Twitter Facebook

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT