इंडिया न्यूज, Uttarakhand News (Uttarakhand’s Badrinath National Highway Closed due to debris) : बदरीनाथ हाईवे पर गुरुवार को रास्ता जाम हो गया। यह रास्ता पागल नाले में मलबा और बोल्डर आने के कारण बंद हुआ है, जिसके चलते आवागमन बंद हो गया। फिलहाल बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा रुकी हुई है। हाईवे खोलने का काम लगातार जारी है।
वहीं, तेज बरसात के चलते चमोली जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों की 40 सड़कों पर भी आवागमन बंद हो गया हैं। ग्रामीणों को गांव तक जाने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है। वहीं, सड़कें बंद होने से बीमार और स्कूली छात्र-छात्राओं को भी आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि अक्सर बारिश के मौसम में पागल नाला में काफी गाद भ जाती है जोकि सड़कों पर आ जाता है जिससे अक्सर यात्रा में बाधा हो जाती है। इतना ही नहीं इन इलाकों में जाम जैसी स्थिति नजर आ रही है।
आलवेदर रोड परियोजना के तहत एनएचआईडीसीएल ने पागल नाले में पुल निर्माण का प्रस्ताव रखा हुआ है, लेकिन इस प्रस्ताव पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। पीपलकोटी से करीब 9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पागल नाला टंगणी गांव के समीप स्थित है। वर्ष 2016 से यहां भूस्खलन हो रहा है। तब हाईवे सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के पास था।
इस बारे में पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह नेगी का कहना है कि 6 साल बाद भी पागल नाले का स्थायी समाधान नहीं हो पाया। उच्च हिमालय क्षेत्रों में बारिश होने पर नाले में पानी बढ़ जाता है जिससे हाईवे पर मलबा भर जाता है। जोकि अक्सर परेशानी का कारण बनता है।
यह भी पढ़ें : India Coronavirus : देश में आज इतने केस, इतने लोगों ने तोड़ा दम
RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान सामने आया है। दरअसल उन्होंने हाल ही में…
इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है। लगातार एक…
ये कहावत आपने काफी बार सुनी होगी कि पाकिस्तान की गोद में आतंकवाद पला-बड़ा है…
हरियाणा में बीजेपी की जीत के एक महीने बाद भी कांग्रेस की बौखलाहट बरकरार है।…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ranbir Gangwa's Big Action : हरियाणा के जन स्वास्थ्य एवं लोक…
अग्रोहा मेडिकल के विकास के लिए हरियाणा सरकार प्रतिबद्ध : जनस्वास्थ्य एवं लोक निर्माण मंत्री…