होम / उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का इस्तीफा

उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का इस्तीफा

• LAST UPDATED : March 9, 2021

देहरादून/ब्यूरो

 

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को राज्यपाल बेबीरानी मौर्य से मुलकात करके पद से इस्तीफा दे दिया है। बुधवार को नये सीएम के नाम की घोषणा होगी. उससे पहले विधायक दल  की बैठक होगी और नेता के नाम का चुनाव किया जाएगा.

इस्तीफे के बाद राजभवन ने आदेश जारी करके कहा कि नये सीएम के कार्यभार संभालने तक त्रिवेंद्र सिंह रावत कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में काम करते रहेंगे।

इस्तीफे के बाद साढ़े चार बजे मीडिया को संबोधित करते हुए रावत ने कहा कि, “मैं लंबे समय से पार्टी में काम कर रहा हूं. आरएसएस के स्वयंसेवक के नाते, बीजेपी संगठन मंत्री के नाते. विगत चार वर्षों से पार्टी ने सीएम के रूप में सेवा करने का मौका दिया. यह मेरा परम सौभाग्य रहा है। मेरे जीवन का स्वर्णिम अवसर मेरी पार्टी ने मुझे दिया.”

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि, “मैंने एक छोटे से गांव में जन्म लिया. पिताजी पूर्व सैनिक थे. कभी कल्पना भी नहीं की थी कि पार्टी इतना बड़ा पद देगी लेकिन यह बीजेपी में ही संभव था कि मुझे यह सम्मान दिया.”

किसी तरह के मतभेद या मनभेद के सवाल से इनकार करते हुए रावत ने कहा कि, “पार्टी ने विचार किया और सामूहिक रूप से यह निर्णय लिया कि अब मुझे किसी और को यह मौका देना चाहिए. 4 साल में 9 दिन कम रह गये. प्रदेश वासियों का धन्यवाद करना चाहता हूं. जिनको भी कल दायित्व मिलेगा, उनको शुभकामनाएं। मैं अभी-अभी राज्यपाल को अपना त्यागपत्र सौंपकर आया हूं.”

त्रिवेंद्र सिंह रावत के हटने के बाद अगले सीएम के लिए कई नाम रेस में चल रहे हैं। खास तौर पर अजय भट्ट, अनिल बलूनी और सतपाल महाराज का नाम भी रेस में बताया जा रहा है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT