इंडिया न्यूज, Snowfall In Uttarakhand: उत्तराखंड में शनिवार को मौसम बदलने से इस सीजन की पहली स्नोफॉल हुई। बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब के अलावा पिथौरागढ़ धारचूला में भी मौसम बदलने से चोटियों पर बर्फबारी हुई। पिथौरागढ़ की दारमा घाटी के चीन सीमा की आखिरी चौकी में लगभग 14 इंच बर्फ और पहाड़ों में एक फुट से ज्यादा स्नोफॉल हुई।
राज्य के सभी पहाड़ी इलाकों में कहीं बारिश तो कहीं बादल छाए हुए हैं। वहीं केदारनाथ यात्रा शनिवार को सुचारू की गई। सुबह 8 बजे तक सोनप्रयाग से 5780 श्रद्धालुओं ने धाम के लिए यात्रा शुरू की। देहरादून के आस पास क्षेत्रों में भी रुक-रुककर बारिश का सिलसिला बना हुआ है।
उतराखंड में आज भी मौसम खराब है। देहरादून, टिहरी और बागेश्वर जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना है। इन जगहों पर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इन जिलों में भारी बारिश की संभावना है। कुछ इलाकों में बिजली गिरने की भी आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग ने जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन के अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें : Bank Deposits 11677 Crore : गलती से खाते में आए करोड़ों रुपए और लगा दिए शेयर मार्कीट में, इतना हुआ मुनाफा
दारमा घाटी के प्रसिद्ध पंचाचूली ग्लेशियर और व्यास घाटी के ओम पर्वत और आदि कैलाश की चोटियों में एक फुट से अधिक बर्फबारी गिरी है। पूर्णागिरि मार्ग पर लादीगाड़ के पास सड़क पर चट्टान गिरने से रास्ता बंद हो गया है। अलबत्ता चट्टान गिरते वक्त मूवमेंट नहीं होने से नुकसान नहीं हुआ। चट्टान के लुढ़कने से ठुलीगाड़ से भैरव मंदिर तक ट्रैफिक हो गया।
सड़क बंद हो जाने के कारण फंसे हुए बाइक सवारों ने अपने वाहनों को बाहर निकाला। प्रशासन ने मौसम को ध्यान में रखते हुए पूर्णागिरि धाम के दर्शन करने पर 19 सितंबर तक रोक लगा दी है सड़क बंद होने के कारण सेलागाड़ और आसपास के लोगों के मूवमेंट पर असर पड़ा है। बारिश से हुए मलबे के कारण चंपावत जिले की 14 ग्रामीण सड़कें बंद हो गयी है।
चंपावत जिले की बंद हुई सड़कों के नाम: बसौटी-रौकुंवर, पुनावे-सिप्टी-न्याड़ी, सूखीढांग-डांडा-मीडार, ठुलीगाड़-भैरव मंदिर, धौन-बड़ौली, स्याला-पोथ, चल्थी-नौलापानी, रौसाल-डूंगराबोरा-चकसिलकोट, डूंगराबोरा-कायल-मटियानी, बगोटी-डूंगरालेटी, बलूटा-पासम, बांकू-सुल्ला पाशम, बाराकोट-कोठेकरा और बाराकोट-मिर्तोली।
यह भी पढ़ें : Project Cheetahs Live Updates : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुनो नेशनल पार्क में आठ चीतों को छोड़ा
नशे से दूर रहकर पढ़ाई के साथ खेलों में भविष्य बनाएं युवा : एसपी लोकेंद्र…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good Governance Day : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी…
पंचकूला में किया गया सम्मान समारोह का आयोजन, पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बतौर मुख्य…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good Governance Day : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी…
जगद्गुरू ब्रह्मानंद सरस्वती महाराज ने अपने समय में ही उठाई थी आज की कुरीतियों के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manali : बुधवार को मौसम साफ होते ही बर्फ से…