इंडिया न्यूज, Uttrakhand News: उत्तरकाशी जिले में स्यानाचट्टी और रानाचट्टी के बीच सड़क धंस गई जिस कारण चार धाम को जा रहे श्रद्धालुओं की परेशानी बढ़ गई है। बता दें कि सड़क के धंसने के कारण यमुनोत्री हाईवे पर बड़े वाहनों के लिए प्रतिबंध लगाा दिया गया है। मालूम रहे कि रास्ता बाधित होने के कारण यमुनोत्री क्षेत्र में लगभग तीन हजार यात्री फंस गए। वहीं इस बारे में जानकारी देते हुए एनएच के अधिशासी अभियंता राजेश का कहना है कि जल्द ही मार्ग खुल जाएगा। श्रद्धालुओं की आस्था का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
अपको यह भी जानकारी दे दें कि चारधाम यात्रा पर आए 6 श्रद्धालुओं की हार्टअटैक से मौत भी हो गई जिनमें प्रदीप कुलकर्णी (61) निवासी पुणे, महाराष्ट्र, बंशीलाल (57) निवासी मंदसौर, अवधेश नारायण तिवारी (65) पुत्र शिव प्रसाद तिवारी निवासी साहो आमला गोरखपुर, मध्य प्रदेश, बीना बेन (55) निवासी गुजरात, सौरम बाई (49) निवासी धार, मध्य प्रदेश और उमेश दास जोशी (58) निवासी मलाड, मुंबई शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : ई-फसल क्षतिपूर्ति पोर्टल लॉन्च, किसान अब स्वयं भर सकेंगे फसल नुकसान का ब्यौरा