इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Vaccine For Baby सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया ने मंगलवार को कहा कि बच्चों की कोरोना रोधी वैक्सीन 6 महीने में बाजार में पेश करने की योजना बनाई है। कंपनी के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि अभी ‘कोवोवैक्स’ का ट्रायल चल रहा है।
वैक्सीन उद्योग से संबंधी कॉन्फ्रेंस में पूनावाला ने कहा कि बच्चों की वैक्सीन ‘कोवोवैक्स’ तीन साल तक के बच्चों का कोरोना से बचाव करेगी। बता दें कि वर्तमान में सीरम की कोविशील्ड व अन्य कंपनियों की कोरोना रोधी वैक्सीन 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए तैयार की गई है।
पूनावाला ने कहा कि हमें बच्चों में गंभीर बीमारियां नजर नहीं आई। हालांकि अगले 6 माह में बच्चों की वैक्सीन ले आएंगे। यह वैक्सीन तीन साल तक के बच्चों के लिए कारगर रहेगी। इससे पहले देश में पहले से दो कंपनियों को बच्चों की वैक्सीन के लिए लाइसेंस दिया जा चुका है।
पूनावाला ने आगे यह भी कहा कि बच्चों को टीका जरूर लगवाए। ये वैक्सीन सुरक्षित और प्रभावी पाई गई हैं। उन्होंने कहा कि यदि आप चाहते हैं कि आपका बच्चे को टीका लगे तो सरकार की घोषणा का इंतजार कीजिए और उसके बाद टीका लगवा लीजिए। कोवोवैक्स का परीक्षण चल रहा है और तीन साल तक के बच्चों के लिए इसके अच्छे परिणाम सामने आए हैं।
Also Read: Corona Update India Today 5,784 नए केस, 252 की जान गई