इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Vande Bharat Express : भारतीय रेल वंदे भारत में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। नई दिल्ली से वाराणसी जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में रेगुलर कैटरिंग सेवा शुरू कर दी गई है।
इसका मतलब यह है कि नई दिल्ली वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस के यात्रियों को अब ट्रेन में पका हुआ गर्मागर्म खाना खाने को मिलेगा। भारतीय रेल ने एक फेसबुक पोस्ट में यह जानकारी दी है।
इसके साथ ही भारतीय रेल ने यात्रियों से गर्मागर्म खाना खरीदने के लिए एक लिंक भी शेयर किया है जिस पर यात्री जाकर अपने खाने का पेमेंट कर सकते हैं।
अगर आप भी वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा करने के लिए ट्रेन की टिकट बुक कर चुके हैं और खाने का पेमेंट नहीं किया है तो आप इस लिंक https://www.irctctourism.com/BookFood/ पर क्लिक कर अपना खाना बुक कर सकते हैं।
भारतीय रेलवे ने कोरोना महामारी के बाद बंद की गई ट्रेनों में कैटरिंग (खानपान) सेवाओं को पुन: शुरू करने का निर्णय लिया है। इसकी शुरूआत अभी राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, तेजस और गतिमान एक्सप्रेस ट्रेनों से हो चुकी है।
रेलवे ने अपने आदेश में कहा था कि सामान्य ट्रेन सेवाओं की बहाली के साथ ही यात्रियों की आवश्यकताओं को देखते हुए भोजनालय, रेस्तरां, होटलों और ऐसे अन्य स्थानों पर पके हुए भोजन की सेवा फिर से शुरू किया जाए।
रेलवे बोर्ड ने आईआरसीटीसी को कहा है कि इन ट्रेनों में पहले से ई-टिकट बुक करा चुके यात्रियों को एसएमएस और ई-मेल के माध्यम से कुक्ड फूड सप्लाई फिर शुरू किए जाने को लेकर सूचित किया जाए।
पीआरएस के जरिए टिकट बुक कराने वालों को जोनल रेलवे, एसएमएस के जरिए सूचित करेंगे। पहले से बुक हो चुकी टिकट के लिए आईआरसीटीसी अपनी वेबसाइट पर कैटरिंग सर्विस का लाभ उठाने और चार्जेस का एडवांस में भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध कराएगी। यह सुविधा ई-टिकट और काउंटर टिकट दोनों के यात्रियों के लिए होगी।
अपनी तरफ से यात्रियों को गर्म खाना खरीदने की सुविधा के लिए IRCTC भी कुछ व्यवस्था कर रही है। इस तरीके से आप प्रति यात्री 50 रुपए का शुल्क बचा सकते हैं।
भारतीय रेलवे ने कहा है कि अगर कोई यात्री पहले से ही टिकट बुक करते वक्त खाने का शुल्क नहीं चुकाते और वे ट्रेन में चढ़ने के बाद आईआरसीटीसी का गर्मागर्म खाना लेना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें खाने की कीमत के साथ 50 रुपए का अतिरिक्त चार्ज देना होगा।
कोरोना संकट के बाद भारतीय रेलवे में चाय, काफी, स्नेक्स और रेडी टू ईट फूड ही मिलते थे। इसमें नूडल्स, राजमा-चावल और सूप आदि शामिल हैं।
भारतीय रेल की ट्रेनों में लंबी दूरी की ट्रेन में यह सुविधा मिलती है। इस महीने से कोरोना संकट से पहले की तरह अपना पसंदीदा खाना खाने को मिल रहा है।
इस बारे में एक रेलवे अधिकारी ने कहा, “अब देशभर में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं तो रेल यात्रियों की तरफ से डिमांड आ रही थी कि रेलवे के किचन में बनकर बिकने वाला रेगुलर खाना शुरू किया जाए।” Vande Bharat Express
Read More : Omicron Alert विदेशों से आए यात्रियों पर स्वास्थ्य विभाग की कड़ी नजर
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good Governance Day : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी…
जगद्गुरू ब्रह्मानंद सरस्वती महाराज ने अपने समय में ही उठाई थी आज की कुरीतियों के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manali : बुधवार को मौसम साफ होते ही बर्फ से…
कोसली में आयोजित धन्यवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने की कई घोषणाएं, डहीना खण्ड को मानदंड…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Suicide Attempt : नए संसद भवन स्थित रेल भवन के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Arvind Kejriwal : महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना पर…