India News Haryana (इंडिया न्यूज), Three UPSC Students Death Case : उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने दिल्ली की कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने से 3 UPSC छात्रों की मौत पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि कोचिंग आजकल बिजनेस बन गए हैं। हम अखबार पढ़ते हैं, उनमें पहले एक या दो पन्नों में कोचिंग के विज्ञापन होते हैं।
दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर में राव आईएएस कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई थी। दरअसल, शनिवार को दिल्ली में हुई बारिश के दौरान इस बेसमेंट में पानी भर गया था। बेसमेंट में कोचिंग की लाइब्रेरी चल रही थी। ऐसे में घटना के वक्त बेसमेंट में करीब 30 छात्र मौजूद थे, तभी बेसमेंट में करीब 10-12 फीट पानी भर गया। इसके चलते कई छात्र इसमें फंस गए थे। इनमें से कुछ छात्रों को रस्सी डालकर निकाल लिया या था, जबकि तीन छात्रों की मौत डूबने से हो गई थी।
राज्यसभा में 3 यूपीएससी छात्रों की मौत पर चर्चा होगी. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, मुझे नियम 267 के तहत नोटिस मिला है. इसमें सदस्यों ने अधिकारियों की लापरवाही के चलते दिल्ली में यूपीएससी उम्मीदवारों की दुखद मौत पर चर्चा की मांग की है। मुझे लगता है कि युवा जनसांख्यिकीय को देश में आगे बढ़ाना है। मैंने पाया कि कोचिंग व्यापार बन गया है। जब भी हम अखबार पढ़ते हैं, उनके पहले एक या दो पन्नों में कोचिंग के विज्ञापन होते हैं। कोचिंग में 3 छात्रों की मौत के मामले में चर्चा के लिए राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने नोटिस दिया है।
इससे पहले ये मुद्दा सोमवार को लोकसभा में भी उठा। लोकसभा में बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी की सरकार को घेरा। उन्होंने इस मामले में जांच की भी मांग की।
उधर, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर दुख जताते हुए पूछा कि क्या कोचिंग पर भी बुलडोजर चलेगा।
वहीं, भवन निर्माण नियमों का उल्लंघन करके बेसमेंट का उपयोग किए जाने के खिलाफ कार्रवाई के मद्देनजर बेसमेंट लाइब्रेरी के मालिकों ने छात्रों से उनकी मौजूदा इमारतों में बनी बेसमेंट लाइब्रेरी को खाली करने को कहा गया। छात्रों की मौत के बाद प्रशासन ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है। कोचिंग के आसपास अतिक्रमण हटाने के लिए 5 बुलडोजर पहुंच गए हैं। इसके लिए दिल्ली नगर निगम की टीम RaU’s IAS कोचिंग पहुंच गई है। एक्शन से पहले MCD ने दिल्ली पुलिस से कार्रवाई के लिए अनुमति मांगी थी, जिस पर पुलिस ने इजाजत दे दी है।
यह भी पढ़ें : Vice President Jagdeep Dhankhar की पत्नी ने अपनी माता की याद में उपराष्ट्रपति भवन में लगाया पीपल
यह भी पढ़ें : Former Sports Minister Sandeep के खिलाफ यौन शोषण मामले में आरोप तय
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Vitamin High Dose: आंखें हमारे शरीर का एक अहम हिस्सा…
काफी देर तक जाम लगने के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), IPL Mega Auction 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Disease: हरियाणा के करनाल जिले में डेंगू के मामलों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Under -17 School National Championship : 16 से 20 नवंबर तक…
शिक्षा मंत्री ने किया लोगों का धन्यवाद- मेरा हर पल लोगों के लिए समर्पित शिक्षा…