होम / स्थापना दिवस पर विज का ट्वीट, कांग्रेस को दिलाई संस्थापक की याद

स्थापना दिवस पर विज का ट्वीट, कांग्रेस को दिलाई संस्थापक की याद

• LAST UPDATED : December 28, 2019

आज कांग्रेस के स्थापना दिवस पर हरियाणा गृह मंत्री अनिल विज ने चुटकी लेते हुए कांग्रेसियों को एओ ह्यूम की तस्वीर भेंट की है. विज ने ट्वीटर पर तस्वीर शेयर कर लिखा, ‘क्योंकि कांग्रेस ने कभी ए ओ ह्यूम की तस्वीर किसी भी रैली में नहीं लगाई इसलिए उन्हें ये चित्र भेंट करता हूं’, विज ने कहा कांग्रेस नेताओं ने नहीं बनाया कभी ए ओ ह्यूम का जन्म दिवस या मृत्यु दिवस. इस तस्वीर को देखकर शायद कांग्रेस को याद आ जाए कि वह जिस पार्टी के नेता हैं उसका संस्थापक एक अंग्रेज था.

अपने बयानों के लिए सुर्खियों में रहने वाले अनिल विज विरोधियों पर तंज कसने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते. उन्होंने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिदायत दी है की वो ए ओ ह्यूम की तस्वीर अपने घर और दफ्तरों में भी लगाएं, क्योंकि पार्टी भूल रही है कि उनका संस्थापक एक अंग्रेस है.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT