होम / बिहार के नालंदा और सासाराम में उपद्रव, 6 घायल

बिहार के नालंदा और सासाराम में उपद्रव, 6 घायल

• LAST UPDATED : April 2, 2023

इंडिया न्यूज़, पटना (Violence in Bihar): बिहार के नालंदा और सासाराम में अभी बवाल थमा नहीं है। कल देर रात उपद्रवियों ने रोहतास जिले के सासाराम के सहजुमा मोहल्ले में बम धमाका कर दिया, जिसमें 6 लोग घायल हो गए। सासाराम में गुरुवार देर रात से दंगा शुरू हुआ था। उपद्रवी अलग-अलग इलाकों में पत्थराव उपद्रव कर रहे हैं।

घायलों में 4 लोगों की स्थिति गंभीर

बताया जा रहा है कि शेरगंज इलाके के सहजुमा मोहल्ले में बम बनाया जा रहा था और इसी दौरान वहां बम फट गया जिससे 6 लोग बुरी तरह घायल हो गए। सिविल सर्जन केएम तिवारी ने बताया कि घायलों में से 4 लोगों की स्थिति काफी गंभीर है। सभी घायलों को को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी भेज दिया गया है। डॉक्टर के अनुसार बम ब्लास्ट में घायल एक व्यक्ति का हाथ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

बिहार शरीफ में हिंसक झड़प, फायरिंग

सासाराम के सहजुमा मोहल्ले में धमाके के अलावा नालंदा के बिहारशरीफ में दो समुदाय के बीच हिंसक झड़प के बाद फायरिंग की घटना भी सामने आई है, जिसमें एक युवक को गोली लगने की सूचना है। दो पुलिसकर्मी और आम नागरिक भी इसमें घायल हुआ है।

निगरानी के बाद भी सासाराम में कुछ जगह बवाल

प्रशासन टीम की निगरानी के बाद भी सासाराम के कुछ इलाकों में उपद्रव जारी है। बताया जा रहा है कि सहजुमा मोहल्ले में स्थित शेरगंज में जहां ब्लास्ट हुआ वहां एक मस्जिद भी थी। रोहतास जिले के डीएम धर्मेंद्र कुमार डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि किसी ने बम ब्लास्ट जानबूझकर नहीं किया है, कहीं पर बम बनाकर रखा गया था, वही बम फट गया है। घटनास्थल के पास एक स्कूटी बरामद की गई है।

 

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox