होम / केदारनाथ में अब वीआईपी भी लाइनों में लग करेंगे दर्शन

केदारनाथ में अब वीआईपी भी लाइनों में लग करेंगे दर्शन

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : May 13, 2022

केदारनाथ में अब वीआईपी भी लाइनों में लग करेंगे दर्शन

इंडिया न्यूज, देहरादून।
उत्तराखंड के केदारनाथ धाम के दर्शनों को लेकर यहां लगातार भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है। वहीं भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने शुक्रवार को एक बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत वीआईपी एंट्री पर रोक लगा दी गई है। इस बारे में जानकारी देते हुए डीजीपी ने बताया कि VIP भी अब सभी आम लोगों की तरह ही यहां दर्शन कर सकेंगे। इसके लिए केवल दो घंटे का समय दिया जाएगा। वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने लोगों से कहा कि जिन लोगों को स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी है, वे कुछ दिनों के बाद ही यात्रा करें।

अभी इतने श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

ज्ञात रहे कि कोरोना के कारण पिछले 2 साल से यात्रा शुरू नहीं हो सकी थी जिसके कारण अब श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। सप्ताह की बात करें तो करीब 1.30 लाख लोगों ने दर्शन किए हैं। इसी वजह से प्रशासन ने वीआईपी एंट्री पर रोक लगा दी है। वहीं लाइन में खड़े श्रद्धालुओं को दो घंटे में दर्शन कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : देश में आज आए इतने कोरोना केस

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT