होम / Meghalaya and Nagaland Assembly Elections 2023 : दोनों राज्यों में मतदान जारी, लोगों में विशेष उत्साह

Meghalaya and Nagaland Assembly Elections 2023 : दोनों राज्यों में मतदान जारी, लोगों में विशेष उत्साह

• LAST UPDATED : February 27, 2023

इंडिया न्यूज, Meghalaya and Nagaland Assembly Elections 2023 : नागालैंड और मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है। सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। दोनों राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग चल रही है। सुबह 9 बजे तक नागालैंड में 17.17% और मेघालय में 12.06% मतदान हुआ है। इन दोनों राज्यों में चुनाव के नतीजे 2 मार्च को घोषित किए जाएंगे।

यहां से कांग्रेस प्रत्याशी के नाम हुआ वापस

मालूम रहे कि नागालैंड में 60 सीट थी, लेकिन एक सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के नाम वापस लिए जाने के यहां 59 सीटों पर ही मतदान चल रहा है। यहां भाजपा प्रत्याशी को निर्विरोध निर्वाचित कर दिया गया है। उधर, मेघालय की बात करें तो यहां यूडीपी उम्मीदवार एचडीआर लिंगदोह के निधन के बाद सोहियोंग सीट पर चुनाव रद कर दिया गया है।

नागालैंड में 183 कैंडिडेट मैदान में

नागालैंड में 183 कैंडिडेट मैदान में हैं। नागालैंड के 16 जिलों की 60 विधानसभा सीटों में से 59 पर आज वोटिंग हो रही है। 10 फरवरी को अकुलुतो विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के कैंडिडेट खेकाशे सुमी ने नामांकन वापस ले लिया था, जिसके बाद भाजपा कैंडिडेट कजेतो किनिमी को निर्विरोध चुन लिया गया था। चीफ इलेक्टोरल आॅफिसर वी. शशांक शेखर का कहना है कि राज्य में कुल 13 लाख मतदाता हैं जो कि अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे। 2,315 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है

मेघालय में 375 कैंडिडेट रण में

वहीं मेघालय की बात करें तो यहां 12 जिलों की 60 विधानसभा सीटों में मतदान हो रहे हैं। इसके लिए 3,419 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यहां एनपीपी 57 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि कांग्रेस और बीजेपी ने 60-60 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं वहीं ळटउ के 56 कैंडिडेट भी चुनाव लड़ रहे हैं। राज्य में कुल 30 लाख मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें : Haryana Board Exam School Dress : स्कूल ड्रेस में ही विद्यार्थियों को देनी होगी बोर्ड परीक्षा

Connect With Us : Twitter, Facebook

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox