India News (इंडिया न्यूज), Wagah Border Amritsar, अमृतसर : भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा रेखा पर अमृतसर के पास वाघा बॉर्डर वो स्थान है जिसे देखने के लिए दुनिया भर से लोग हर रोज पहुंचते हैं। यह स्थान अमृतसर शहर से कुछ ही दूरी पर स्थित है। वाघा बॉर्डर भारत और पाकिस्तान के बीच एक अहम स्थान है। यहां हर रोज रीट्रीट सेरेमनी देखने लोग पहुंचते हैं।
यहां पर हर रोज करीब 20 हजार लोग पहुंचते हैं। इस तरह से देखा जाए तो यहां साल भर में करीब 72 लाख लोग पहुंचते हैं जो बीएसएफ जवानों का जोश देखकर देशभक्ति के रंग से सराबोर हो जाते हैं। यदि आप भी अपने परिवार से गर्मियों की छुट्टियों में देश के कुछ दार्शनिक स्थान देखने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो आप एक बार वाघा बॉर्डर जरूरी आएं।
दरअसल वाघा भारत और पाकिस्तान की सरहद पर मौजूद एक गांव है। इसी के नाम पर वाघा बॉर्डर का नाम पड़ा है।
मौजूदा समय में यह गांव पाकिस्तान सरहद में आता है। यह अमृतसर (भारत) और लाहौर (पाकिस्तान) के बीच गैंड ट्रंक रोड पर है। वाघा बॉर्डर लाहौर से 29 किलोमीटर और अमृतसर से 27 किलोमीटर की दूरी पर है।
वाघा बॉर्डर में दोनों देशों के सुरक्षा बलों द्वारा हर रोज की जाने वाली रीट्रीट सेरेमनी इसको खास बनाती है। वाघा बॉर्डर समारोह का मुख्य मकसद दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग और सौहार्द का माहौल बनाना है। यह बीटिंग रिट्रीट समारोह के नाम से मशहूर है। इस समारोह के दौरान औपचारिक रूप से सीमा को बंद किया जाता है और दोनों देश के झंडे को सम्मानपूर्वक उतारा जाता है। यह समारोह हर रोज शाम में सूर्यास्त से पहले आयोजित होता है। यह एक मनोरंजन समारोह है जिसमें हर रोज देशभक्ति का प्रदर्शन भी किया जाता है।
वाघा बॉर्डर पर होने वाली रीट्रीट सेरेमनी के चलते इसकी पहचान पूरे विश्व में विशेष रूप से बन चुकी है। हम आपको बता दें की पहली बार 1959 में यहां पर रीट्रीट सेरेमनी का आयोजन किया गया था। तब यह सेरेमनी हर रोज नहीं की जाती थी। कुछ विशेष अवसरों पर इसका आयोजन किया जाता था। इसके बाद 1 दिसंबर 1965 को यहां पर इस सेरेमनी का आयोजन नियमित रूप से किया जाने लगा। केवल भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध के दौरान कुछ दिनों के लिए इस सेरेमनी को रोका गया था।
यदि आप अपने परिवार सहित वाघा बॉर्डर पर होने वाली यह शानदार परेड देखने का मन बना रहे हैं तो इसके लिए आप हवाई जहाज, रेल मार्ग और सड़क मार्ग से आसानी से पहुंच सकते हैं। आप देश अथवा विदेश से सीधा हवाई जहाज से अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंच सकते हैं इसके साथ ही अमृतसर में ही रेलवे जंक्शन है जहां हर रोज सुपर फास्ट, एक्सप्रेस गाड़ियां आती-जाती हैं । इसलिए आप यहां रेल मार्ग और सड़क मार्ग से भी आसानी से पहुंच सकते हैं। यह स्थान अमृतसर शहर से मात्र 27 किलोमीटर की दूरी पर है।
यह भी पढ़ें : Gobindgarh Fort Amritsar : मिट्टी का दुर्ग वह गोबिंदगढ़ किला जिसमें कभी रखा जाता था कोहिनूर हीरा
यह भी पढ़ें : Virasat-e-Khalsa Museum : विरासत-ए-खालसा एक ऐसा संग्रहालय जो एशिया में सबसे ज्यादा देखा जाता है
यह भी पढ़ें : Sukhna Lake Chandigarh : आखिर कैसे एक बरसाती झील से चंडीगढ़ की पहचान बन गई सुखना लेक
यह भी पढ़ें : World’s largest kitchen : ये है दुनिया का सबसे बड़ा रसोई घर, जानिए कैसे हर रोज 80 हजार लोगों के लिए तैयार होता है खाना
यह भी पढ़ें : City of Sufi Saints Faridkot : आपको रूहानियत के दर्शन करवाता है शहर फरीदकोट
डिजिटल माध्यम से होगी पशुधन गणना, पशुधन गणना के लिए 115 कर्मचारियों और 28 सुपरवाइजर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Farmers: झज्जर जिले के थाना बेरी के तहत आने…
सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी बोली : लिफ्ट इरीगेशन चौ. बंसीलाल की देन, लिफ्ट इरीगेशन व्यवस्था…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Forced Court Marriage: करनाल में एक कॉलेज छात्रा के साथ…
हमने 10 साल में सभी वर्गो को 1 लाख 46 हज़ार नौकरियां दी जबकि कांग्रेस…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Youtubers Guideline: हरियाणा सरकार जल्द ही यूट्यूबरों के लिए एक…