होम / Wayanad Landslides Death LIVE Updates : भूस्खलन से मरने वालों की संख्या 150 से पार

Wayanad Landslides Death LIVE Updates : भूस्खलन से मरने वालों की संख्या 150 से पार

• LAST UPDATED : July 31, 2024
  • सैकड़ों लोग अभी भी लापता, सर्च ऑपरेशन जारी

  • प्राकृतिक आपदा में 128 लोग घायल

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Wayanad Landslides Death LIVE Updates : केरल के वायनाड में मंगलवार (30 जुलाई) कहर बनकर उभरा हैं क्योंकि इस दिन हुए भारी भूस्खलन और वर्षा से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। ताजा मौत के आंकड़ों की बात की जाए तो अभी तक 150 लोगों के मारे जाने की जानकारी आई है, जबकि अभी भी सैकड़ों लोग लापता हैं जिनकी मलबे में लगातार तलाश की जा रही है।

इस प्राकृतिक आपदा में 128 लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है। केरल में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिस कारणमंगलवार तड़के वायनाड में एक के बाद एक तीन बार भूस्खलन हुआ, जिससे एक गांव का अधिकांश हिस्सा मलबे में दब हुआ हुआ है। अनेक लोग मलबे में दब गए, सड़कें और पुल भी ढह गए। बताया जा रहा है कि साल 2018 के बाद से ये राज्य की सबसे खराब माॅनसून आपदा है।

Wayanad Landslides Death LIVE Updates : भारी बारिश के बाद कुदरत ने ढाया कहर

बता दें कि दक्षिणी केरल में सोमवार और मंगलवार को 572 मिमी बारिश हुई, जिससे चूरलमाला गांव में रात 1 बजे से सुबह 4 बजे के बीच दो बार भूस्खलन हुआ, जिससे मुंडक्कई गांव में पानी और कीचड़ की तेज धारा बह गई और दोनों बस्तियों के बीच बना एक पुल ढह गया। इससे पहले भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने इस दौरान क्षेत्र के लिए केवल 64 मिमी से 200 मिमी बारिश का अनुमान लगाया था।

Wayanad Landslides Death LIVE Updates

भूस्खलन से मरने वालों की संख्या 150 से पार

सेना और एनडीआरएफ की टीम चला रहीं सर्च ऑपरेशन

वायनाड में हुए भूस्खलन के मलबे में दबे लोगों की लगातार तलाश की जा रही है। सर्च ऑपरेशन में सेना और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने टीच लगी हुई हैं। लेकिन लगातार हो रही बारिश के चलते सर्च ऑपरेशन में परेशानी हो रही है. भारी बारिश के चलते इरुवानझिनजी नदी का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है जिसके कारण सेना को जोखिम भरे इलाकों से होकर गुजरना पड़ा। भारतीय वायु सेना के दो हेलिकॉप्टर प्रभावित क्षेत्रों में तैनात किए गए हैं।

केरल में दो दिन का राजकीय शोक

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा में विपक्ष के नेता और वायनाड के पूर्व सांसद राहुल गांधी समेत तमाम राजनेताओं ने वायनाड हादसे पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की है। इसके साथ ही राज्य में दो दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने मंगलवार शाम को अपने मंत्रिमंडल और वरिष्ठ नौकरशाहों के साथ बैठक की जिसके बाद उन्होंने बचाव और राहत प्रयासों की निगरानी के लिए आपदा प्रबंधन विभाग के प्रभारी के राजन सहित पांच मंत्रियों को वायनाड भेजा।

सात किमी दूर नदी में बहकर पहुंचे कई शव

वहीं आपको बता दें कि सेना और एनडीआरएफ के जवानों को कई शव घटनास्थल से 7 किमी दूर नदी में मिले हैं। बाढ़ से बहे कई पीड़ितों के शव मुंडक्कई से सात किलोमीटर दक्षिण में नीलांबुर गांव में चलियार नदी के पानी में पाए गए। स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि अधिकांश पीड़ित चाय बागानों में काम करते थे और मुख्य सड़कों के किनारे या बागानों के आधार पर बने छोटे घरों में रहते थे। मंगलवार शाम 4 बजे तक अधिकारियों ने 34 शवों की पहचान कर ली थी और 18 शवों को उनके परिवारों को सौंप दिया था।

7 साल में केरल में बारिश और भूस्खलन से इतने लोगों की मौत

राज्य सरकार के अनुमान के मुताबिक, 2017 के बाद से केरल में अत्यधिक बारिश और भूस्खलन के कारण करीब 900 लोगों की मौत हुई है। इससे पहले अगस्त 2019 में, मेप्पडी में एक बड़ा भूस्खलन हुआ था। उसी वर्ष, पुथुमाला गांव एक पहाड़ी लगभग पूरी तरह से खिसक गई थी, जिससे इसके रास्ते में आने वाली सभी चीजें नष्ट हो गईं। लगभग उसी समय, मल्लापुरम में एक पहाड़ी ढह गई और 44 परिवारों का एक गांव बलबे में दब गया था।

यह भी पढ़ें : Olympics 2024 : मनु भाकर ने फिर रचा इतिहास, ब्रॉन्ज मेडल पर किया कब्जा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Haryana Crime: विवाहित महिला हुई लापता, पति के घर लौटने पर नहीं मिली पत्नी, इलाके में मचा हड़कंप
Vinod Sharma Bhadaur Village Visit : रायपुर रानी चुनावी जनसंपर्क अभियान के तहत पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा पहुंचे गांव बधौर
Haryana Assembly Elections: “यह घोषणा पत्र नहीं यह धोखे का पत्र है”, कांग्रेस के घोषणापत्र पर अनिल विज का तीखा हमला
Haryana Election 2024: ‘सरकार बनते ही हम पहले अपना घर तो भरेंगे’, कांग्रेस विधायक का ऐसा बयान जानकर चौंक जाएंगे आप
Haryana Assembly Elections: “कांग्रेस के लिए घोषणा पत्र औपचारिकता है”, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर साधा निशाना
Haryana Faridabad: 1100 KM दूर से आ रहा था ट्रक, कंटेनर की चेकिंग करते हुए पाया कुछ ऐसा, पुलिस भी रह गई हैरान
Dushyant Chautala: ‘शराब पीकर गालियां दे रहा था’, कबड्डी प्लेयर के हमले पर बोले दिग्वजय चौटाला, पुलिस कर रही मामले की जांच
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox