इंडिया न्यून, kolkata News : पश्चिमी बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले (SSC Scam) में चर्चित एसएससी घोटाले में अर्पिता मुखर्जी के फ्लैटों से लगभग 51 करोड़ और 5-6 किलो सोना मिला है। ईडी की रेड से उसकी मां मिनौती मुखर्जी (Minauti Mukherjee) काफी हैरान हुई हैं फिलहाल वह अब भी बदहाली के बीच वर्षों से अपने पुराने पुश्तैनी मकान में रह रही है।
बता दें कि अर्पिता की मां मिनौती मुखर्जी अक्सर बीमार ही रहती हैं जिस कारण अर्पित कई बार यहां भी आ जाती है। मिनौती मुखर्जी के पड़ोसियों का कहना है कि अर्पिता ने अपनी मां की देखभाल करने के लिए 2 नौकरों की भी व्यवस्था कर रखी है।
कोर्ट द्वारा अर्पिता को 3 अगस्त तक ईडी की हिरासत में भेजा गया है। उससे लगातार पूछताछ हो रही है कि उसके फ्लैटों से जब्त राशि आखिरकार किसकी है?
मां मिनाती मुखर्जी ने कहा कि बेटी अर्पिता ने पैतृक घर बहुत पहले ही छोड़ दिया था। वह बांग्ला फिल्मों और टेलीविजन शो में काम करना चाहती थी। वहीं अर्पिता के फ्लैट से मिले करोड़ों रुपये के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की।
यह भी पढ़ें : Arpita Mukherjee Bengal SSC Scam : तीसरे ठिकाने पर भी ईडी की छापेमारी
यह भी पढ़ें : Bharat Bandh : SKM का कल भारत बंद का ऐलान
Connect With Us: Twitter Facebook