होम / We Women Want : महिलाओं और मानसिक स्वास्थ्य पर रहेगी चर्चा

We Women Want : महिलाओं और मानसिक स्वास्थ्य पर रहेगी चर्चा

BY: • LAST UPDATED : October 8, 2022

इंडिया न्यूज, (We Women Want ): वी वीमेन वांट पर इस सप्ताह हम पैनल पर तीन स्वास्थ्य देखभाल विशेषज्ञों नीरा जैन (Neera Jain) परामर्शदाता मानसिक स्वास्थ्य, डॉ. ज्योति कपूर (Dr. Jyoti Kapoor) सलाहकार मनोचिकित्सक, फिजीयोथैरेपिस्ट एवं संस्थापक मनस्थली और फोर्टिस हेल्थकेयर की सलाहाकार मनोचिकित्सक डॉ. शाम्भवी जयमानी (DR SHAMBHAVI JAIMAN) के साथ महिलाओं और मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं अधिक प्रभावित

पैनल ने इस बारे में भी मंच से बात की है कि मानसिक स्वास्थ्य विकार पुरुषों और महिलाओं को कैसे अलग तरह से प्रभावित करते हैं। अधिकतर महिलाएं इनसेअधिक प्रभावित होती हैं, चाहे वह जैविक तनाव हो या सामाजिक दबाव।

यह भी पढ़ें : We Women Want में इस बार दिखाया जाएगा कैसे किरण नेगी के माता-पिता न्‍याय के लिए भटक रहे

कई अन्य दबाव भी बन रहे मानसिक विकार

इसके अलावा बॉडी शेमिंग का दबाव भी स्कूली स्तर पर युवा लड़कियों को काफी प्रभावित करता है। वहीं मासिक धर्म, पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम या ससुराल वालों का दबाव भी कई तरह से मानसिक तनाव का कारण बन सकता है।

वहीं एपिसोड में दर्शकों ने उन मुद्दों के बारे में भी सवाल पूछे जो उन्हें काफी परेशान कर रहे थे जिन्हें विशेषज्ञों के पैनल ने कैमरे पर उतारा। इस शो का संचालन आईटीवी नेटवर्क की वरिष्ठ कार्यकारी संपादक प्रिया सहगल (Priya Sahgal, Senior Executive Editor, ITV Network) ने किया।

यहां देखें, हर शनिवार वी वीमेन वांट के ताजा एपिसोड

न्यूजएक्स पर हर शनिवार शाम 7:30 बजे ‘वी वीमेन वांट’ के ताजा एपिसोड देखें। कार्यक्रम को प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म- डेलीहंट, जी5, एमएक्स प्लेयर, शेमारूमी, वाचो, मजालो, जियो टीवी, टाटा प्ले और पेटीएम लाइवस्ट्रीम पर भी लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : We Women Want : महिलाओं ने बताया कैसे हैं वे पुरुषों की तुलना में बेहतर प्रबंधक

यह भी पढ़ें : ‘We Women Want’ Shakti Awards’-2022 कॉन्क्लेव कार्यक्रम में महिलाओं को किया सम्मानित

ये भी पढ़ें : We Women Want: व्यायाम के लिए जितना समय मिले, जरूर करें

ये भी पढ़ें : We Women Want 5th Episode: जानिए एपिसोड में कितनी मददगार है आईवीएफ

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: