Categories: देश

We Women Want: दूसरे एपिसोड में दीप्ति नवल ने पुरानी यादें की ताजा

इंडिया न्यूज, We Women Want: ‘वी वीमेन वांट’ के दूसरे एपिसोड में दीप्ति नवल (Dipti Naval) ने पुरानी यादों को ताजा किया। बता दें कि ‘वी वीमेन वांट’ आईटीवी नेटवर्क का चर्चित शो है। इस एपिसोड का प्रसारण शनिवार 16 जुलाई को होगा। इस शो में वरिष्ठ कार्यकारी संपादक प्रिया सहगल ने उनसे खुलकर बातचीत की। दीप्ति नवल अभिनेत्री होने के साथ-साथ लेखिका भी हैं। हाल ही में उनकी नई किताब ‘ए कंट्री कॉल्ड चाइल्डहुड’ लॉन्च हुई है। इसमें उन्होंने बचपन के दिनों को याद किया है।

दादा संघी और दादी कांग्रेसी थीं

दीप्ति एक छोटे से शहर अमृतसर में पली-बढ़ी हैं और एक किताब लेकर आई हैं जिसका नाम है ए कंट्री कॉल्ड चाइल्डहुड। दीप्ति नवल ने बताया कि ये किताब उनके बचपन के बारे में है। इस किताब में लोगों को उनके परिवार के बारे में भी जानने को मिलेगा।

बड़े होने की छोटी-छोटी परेशानियों और खुशियों के अलावा एक संघी दादा और एक कांग्रेसी दादी के साथ एक संयुक्त परिवार में उनका लालन-पालन हुआ है। दोनों एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ते थे। फिर भी हर शाम एक साथ बैठककर भोजन करते थे।

dipti naval

दीप्ति यह भी बताती हैं कि एक स्कूली बच्चे के रूप में कैसे सार्वजनिक बसों में चलने के खतरों, पीछा किए जाने और स्कूली लड़कियों ने इन चुनौतियों से निपटने के लिए एक योजना कैसे बनाई, जिसका सामना भारत में हर बड़ी हो रही लड़की करती है।

वहीं शो के बारे में जिक्र करें तो शो का क्लाइमैक्स तब आता है, जब दीप्ति ने अगले दरवाजे पर एक क्यूट गर्ल के रूप में लेबल किए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। एक ऐसी छवि जो चश्मे बद्दूर में उनकी क्यूट डिटर्जेंट सेल्स गर्ल की भूमिका का अनुसरण करती है।

आईटीवी नेटवर्क की वरिष्ठ कार्यकारी संपादक प्रिया सहगल ने कहा कि ‘वी वीमेन वांट’ की यही खूबसूरती है। यह सिर्फ एक सेलिब्रिटी का साक्षात्कार नहीं, बल्कि उनके माध्यम से हम रोजमर्रा की समस्याओं का पता लगाते हैं, जिनका सामना किसी भी औसत महिला को करना पड़ता है।

दीप्ति की मां रही प्रेरणास्रोत

दीप्ती नवल की मां एक डांसर थीं। उनकी मां उनके लिए प्रेरणा का स्त्रोत थीं। उनकी मां का उन पर बहुत प्रभाव रहा है। मां से वे किस तरह इंस्पायर हुई, इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस कहती हैं, “देखिए बचपन से उनको मैंने देखा। घर के हॉल में वे दूसरी औरतों के साथ रिहर्सल करती थीं। मुझे एक रिहर्सल याद है जहां वे बार-बार दरवाजा खोलकर आती हैं जहां कुछ औरतें भी होती हैं। फिर वे उनसे हाथ में बटुआ पकड़, हील्स पहनकर बात करती हैं।

गोल्डन टेंपल और जालियांवाला बाग का भी जिक्र किया

अपनी किताब में दीप्ति नवल ने गोल्डन टेंपल और जालियांवाला बाग का भी जिक्र किया है। हालांकि किताब लिखते समय वे इन दोनों ही जगहों पर नहीं गई क्योंकि वे बचपन की यादों के साथ ही उसे लिखना चाहती थीं। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वे सच्चाई लिखना चाहती थी।

मुझे जिस तरह से याद है, मैं उसे वैसे ही लिख पाऊं। कुछ नया देखकर मेरी मेमोरी कहीं धुंधली न हो जाए। जैसा मैंने बचपन में एक्सपीरियंस किया था, वैसे ही लिखना चाहती थी। किताब जब खत्म हो गई फिर मैं गोल्डन टेम्पल देखने गई।

कहां-कहां देख सकते हैं शो ‘वी वीमेन वांट’

देखिए ‘वी वीमेन वांट’ हर शनिवार को शाम 7.30 बजे न्यूजएक्स और दोपहर 3.30 बजे इंडिया न्यूज पर। कार्यक्रम को प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म- डेलीहंट, जी5, एमएक्स प्लेयर, शेमारूमी, वाचो, मजालो, जियो टीवी, टाटा प्ले और पेटीएम लाइवस्ट्रीम पर भी लाइव स्ट्रीम किया जाता है।

यह भी पढ़ें: Lalu Yadav Health: लालू को एम्स में नहीं पढ़ने दी गई गीता

Connect With Us: Twitter Facebook

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Postal Department द्वारा 7 से 10 अक्तूबर तक विशेष जागरूकता कैंप किए जाएंगे आयोजित 

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Postal Department :  डाक विभाग द्वारा आम व्यक्ति को डाकघर…

5 hours ago

Martyr Mahendra Singh का सैनिक सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, ग्रामीणों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Martyr Mahendra Singh : जिला के गांव लावण निवासी लगभग…

6 hours ago

Haryana Assembly Election Counting : यही रात अंतिम….यही रात भारी….8 अक्तूबर 8 बजे खुलेगी किस्मत की पिटारी 

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly Election Counting : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कल…

6 hours ago

Accident In Bhiwani : ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से एक महिला की मौत, तीन की हालत गंभीर

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Accident In Bhiwani : भिवानी जिला के गांव बलियाली में…

7 hours ago

Rewari News : रेवाड़ी में 21 वर्षीय युवक ने लगाया फंदा, आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rewari News : रेवाड़ी जिले के गांव गुरावड़ा में एक…

8 hours ago