इंडिया न्यूज, We Women Want: ‘वी वीमेन वांट’ के दूसरे एपिसोड में दीप्ति नवल (Dipti Naval) ने पुरानी यादों को ताजा किया। बता दें कि ‘वी वीमेन वांट’ आईटीवी नेटवर्क का चर्चित शो है। इस एपिसोड का प्रसारण शनिवार 16 जुलाई को होगा। इस शो में वरिष्ठ कार्यकारी संपादक प्रिया सहगल ने उनसे खुलकर बातचीत की। दीप्ति नवल अभिनेत्री होने के साथ-साथ लेखिका भी हैं। हाल ही में उनकी नई किताब ‘ए कंट्री कॉल्ड चाइल्डहुड’ लॉन्च हुई है। इसमें उन्होंने बचपन के दिनों को याद किया है।
दीप्ति एक छोटे से शहर अमृतसर में पली-बढ़ी हैं और एक किताब लेकर आई हैं जिसका नाम है ए कंट्री कॉल्ड चाइल्डहुड। दीप्ति नवल ने बताया कि ये किताब उनके बचपन के बारे में है। इस किताब में लोगों को उनके परिवार के बारे में भी जानने को मिलेगा।
बड़े होने की छोटी-छोटी परेशानियों और खुशियों के अलावा एक संघी दादा और एक कांग्रेसी दादी के साथ एक संयुक्त परिवार में उनका लालन-पालन हुआ है। दोनों एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ते थे। फिर भी हर शाम एक साथ बैठककर भोजन करते थे।
दीप्ति यह भी बताती हैं कि एक स्कूली बच्चे के रूप में कैसे सार्वजनिक बसों में चलने के खतरों, पीछा किए जाने और स्कूली लड़कियों ने इन चुनौतियों से निपटने के लिए एक योजना कैसे बनाई, जिसका सामना भारत में हर बड़ी हो रही लड़की करती है।
वहीं शो के बारे में जिक्र करें तो शो का क्लाइमैक्स तब आता है, जब दीप्ति ने अगले दरवाजे पर एक क्यूट गर्ल के रूप में लेबल किए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। एक ऐसी छवि जो चश्मे बद्दूर में उनकी क्यूट डिटर्जेंट सेल्स गर्ल की भूमिका का अनुसरण करती है।
आईटीवी नेटवर्क की वरिष्ठ कार्यकारी संपादक प्रिया सहगल ने कहा कि ‘वी वीमेन वांट’ की यही खूबसूरती है। यह सिर्फ एक सेलिब्रिटी का साक्षात्कार नहीं, बल्कि उनके माध्यम से हम रोजमर्रा की समस्याओं का पता लगाते हैं, जिनका सामना किसी भी औसत महिला को करना पड़ता है।
दीप्ती नवल की मां एक डांसर थीं। उनकी मां उनके लिए प्रेरणा का स्त्रोत थीं। उनकी मां का उन पर बहुत प्रभाव रहा है। मां से वे किस तरह इंस्पायर हुई, इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस कहती हैं, “देखिए बचपन से उनको मैंने देखा। घर के हॉल में वे दूसरी औरतों के साथ रिहर्सल करती थीं। मुझे एक रिहर्सल याद है जहां वे बार-बार दरवाजा खोलकर आती हैं जहां कुछ औरतें भी होती हैं। फिर वे उनसे हाथ में बटुआ पकड़, हील्स पहनकर बात करती हैं।
अपनी किताब में दीप्ति नवल ने गोल्डन टेंपल और जालियांवाला बाग का भी जिक्र किया है। हालांकि किताब लिखते समय वे इन दोनों ही जगहों पर नहीं गई क्योंकि वे बचपन की यादों के साथ ही उसे लिखना चाहती थीं। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वे सच्चाई लिखना चाहती थी।
मुझे जिस तरह से याद है, मैं उसे वैसे ही लिख पाऊं। कुछ नया देखकर मेरी मेमोरी कहीं धुंधली न हो जाए। जैसा मैंने बचपन में एक्सपीरियंस किया था, वैसे ही लिखना चाहती थी। किताब जब खत्म हो गई फिर मैं गोल्डन टेम्पल देखने गई।
देखिए ‘वी वीमेन वांट’ हर शनिवार को शाम 7.30 बजे न्यूजएक्स और दोपहर 3.30 बजे इंडिया न्यूज पर। कार्यक्रम को प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म- डेलीहंट, जी5, एमएक्स प्लेयर, शेमारूमी, वाचो, मजालो, जियो टीवी, टाटा प्ले और पेटीएम लाइवस्ट्रीम पर भी लाइव स्ट्रीम किया जाता है।
यह भी पढ़ें: Lalu Yadav Health: लालू को एम्स में नहीं पढ़ने दी गई गीता
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ranbir Gangwa's Big Action : हरियाणा के जन स्वास्थ्य एवं लोक…
अग्रोहा मेडिकल के विकास के लिए हरियाणा सरकार प्रतिबद्ध : जनस्वास्थ्य एवं लोक निर्माण मंत्री…
अधिक से अधिक भागीदारी कर भारत को विकसित बनाने के सपने को करना है साकार…
कांग्रेस पार्टी को जनता के जनादेश को स्वीकार करना चाहिए : प्रो. रामबिलास शर्मा India…
हर विधानसभा के किसानों की समस्या का पता लगाकर खेतों की टेल तक पहुंचाया जाएगा…
गृह मंत्रालय ने महिला बटालियन की स्थापना को दी मंजूरी महिला बटालियन के गठन से…