होम / We Women Want : लारा दत्ता ने महिलाओं के आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने के महत्व पर दिया बल

We Women Want : लारा दत्ता ने महिलाओं के आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने के महत्व पर दिया बल

• LAST UPDATED : October 28, 2022

इंडिया न्यूज, We Women Want : वी वीमेन वांट के एपिसोड में इस सप्ताह हमारे साथ अभिनेत्री एवं पूर्व मिस यूनिवर्स लारा दत्ता भूपति (lara dutta bhupathi) हैं। लारा दत्ता Newsx की वरिष्ठ कार्यकारी संपादक प्रिया सहगल (Priya Sahgal) से एक महिला उद्यमी के बारे में बातचीत करती हैं और बताती हैं कि कैसे स्किनकेयर ब्रांड Arias भारतीय त्वचा के रंग के लिए तैयार किया गया है। इस दौरान पूर्व मिस यूनिवर्स ने महिलाओं के आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने के महत्व पर भी बल दिया और इस कहा कि कैसे महिलाएं मल्टी टास्किंग में माहिर हैं और कैसे वे घर और काम दोनों को मैनेज करती हैं।

मी टू कॉन्ट्रोवसी पर भी चर्चा

वहीं लारा दत्ता ने मी टू कन्ट्रोवर्सी के बारे में बताया और महिलाओं का अन्य महिलाओं के समर्थन में बोलना कितना महत्वपूर्ण है। दत्ता ने महिला संघ की शक्ति पर भी बल दिया। इसके अतिरिक्त अभिनेत्री ने सौंदर्य प्रतियोगिता के बारे में भी बातचीत की। उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्मों के उदय के बारे में बताया कि कैसे वे विविध भूमिकाओं का पता लगाने के लिए अधिक अवसर प्रदान करते हैं।

यहां देखें, हर शनिवार वी वीमेन वांट के ताजा एपिसोड

न्यूजएक्स पर हर शनिवार शाम 7:30 बजे ‘वी वीमेन वांट’ के ताजा एपिसोड देखें। कार्यक्रम को प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म- डेलीहंट, जी5, एमएक्स प्लेयर, शेमारूमी, वाचो, मजालो, जियो टीवी, टाटा प्ले और पेटीएम लाइवस्ट्रीम पर भी लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : We Women Want : महिलाओं ने बताया कैसे हैं वे पुरुषों की तुलना में बेहतर प्रबंधक

यह भी पढ़ें : ‘We Women Want’ Shakti Awards’-2022 कॉन्क्लेव कार्यक्रम में महिलाओं को किया सम्मानित

ये भी पढ़ें : We Women Want: व्यायाम के लिए जितना समय मिले, जरूर करें

ये भी पढ़ें : We Women Want 5th Episode: जानिए एपिसोड में कितनी मददगार है आईवीएफ

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox