India News Haryana (इंडिया न्यूज), IMD forecast : देश की राजधानी दिल्ली से लेकर गुजरात तक बारिश अब आफत बन गई है। मौसम विभाग ने गुरुवार को गुजरात, उत्तराखंड समेत 19 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं गुजरात में पिछले 4 दिन से मूसलाधार बारिश हो रही है। गुजरात में बारिश से जुड़े हादसों में अब तक 26 लोगों की मौत हुई है और 18 हजार लोगों का रेस्क्यू किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को फोन करके हालात के बारे में जानकारी ली।
वहीं दिल्ली, एनसीआर और नोएडा के कई इलाकों में पानी भर गया है। सबसे बुरी हालत अंडर पास की है। पानी भरने से सड़कों पर जाम लगा है। एक ओर जहां दिल्ली-एनसीआर में बारिश ने दफ्तर-काम पर जाने वाले लोगों को गुरुवार को परेशान कर दिया। दिल्ली-एनसीआर में सड़कों पर पानी भर गया है, जिसकी वजह से सुबह से ही गाड़ियां रेंग रही हैं
वहीं, गुजरात में बारिश और बाढ़ ने हाहाकार मचा दिया है. गुजरात में बारिश और बाढ़ में अब लोगों की जान जाने लगी है. गुजरात बाढ़ में अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है और 18 हजार से अधिक लोगों को बचाया जा चुका है। गुजरात में अभी और तबाही वाले दिन आने वाले हैं। आईएमडी ने अभी और बारिश की भविष्यवाणी की है।
इसके साथ ही राज्य में 7 नेशनल हाइवे, 66 स्टेट हाइवे, 92 अन्य सड़कें और 774 पंचायत सड़कें मिलाकर कुल 939 सड़कें बंद हैं। 238 तहसीलें भारी बारिश के चलते आई बाढ़ की चपेट में हैं। वहीं दिल्ली में भी बुधवार रात से भारी बारिश हो रही है
Himachal Rain Alert : प्रदेश के कई हिस्सों में 4 सितंबर तक बारिश
Haryana Weather: हरियाणा में मानसुन मेहरबान, जानें मौसम का ताजा अपडेट