इंडिया न्यूज, New Delhi (Weather Report India Today) : देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के अलावा हरियाणा-पंजाब सहित कई राज्यों में देर रात से बारिश जारी है। इतना ही नहीं ओलावृष्टि होने से फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। हरियाणा व पंजाब सहित क्षेत्र में अधिकतर जगहों पर अभी भी बारिश का आलम जारी है। 16 मार्च से फिर एक पश्चिमी विक्षोभ बन गया है। इसी के साथ दक्षिण-पूर्वी हवाएं बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी लेकर आ रही हैं, जिस कारण उत्तर भारत में बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी की स्थिति बनी हुई है।
बता दें कि बारिश से गर्मी से तो राहत मिली है पर किसानों की परेशानी भी काफी बढ़ गई हैं। इस समय अधिकांश स्थानों पर सरसों की फसल पककर तैयार हो चुकी है, लेकिन ऐन मौके पर आ रही बारिश किसानों की उम्मीदों को तगड़ा झटका देने में लगी है। किसानों का कहना है कि यदि बारिश होती रही तो सरसों की फसल पूरी तरह से तबाह हो जाएगी, वहीं आलू खेत में ही सड़ जाएगा। सरसों की बाली भी टूटकर गिर जाएगी, जिससे काफी नुकसान होगा।
दिल्ली में आज अचानक मौसम बदलने से राजधानी के कई इलाकों में हल्की बरसात हुई। इसके अतिरिक्त नोएडा में भी बारिश हुई है और तापमान में गिरावट के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
वहीं उत्तराखंड की बात करें तो यहां मैदानी व ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश व हिमपात होने से ठिठुरन लौट आई है। राज्य में अधिकतर स्थानों पर आज तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। आज अलसुबह राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के अधिकतर इलाकों में बारिश जारी रही।
पश्चिमी विक्षोभ के कारण पूरे राजस्थान में अलग-अलग जगह आंधी-तूफान की गतिविधियां शुरू हो गई हैं, जिससे कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश के साथ ओलावृष्टि हो रही है। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार 19 मार्च तक राज्य में तेज बारिश की संभावना है। मध्यप्रदेश में भी कई जगह 19 मार्च तक तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
यूपी में भी कई जिलों में बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम बदला हुआ है और प्रदेश मौसम विभाग ने अब भी कई जगह बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले 3 दिन तक बादल छाए रहेंगे और बारिश होगी।
बिहार में भी मौसम गुरुवार से बदला हुआ है। कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। राज्य के शिवहर और सीतामढ़ी के कई ब्लॉकों में शुक्रवार सुबह चार बजे बारिश और ओलावृष्टि हुई है। वहीं फसलों को भारी नुकसान हुआ है।
छत्तीसगढ़ में भी कई जगह बारिश होने व ओले गिरने से तापमान में गिरावट के चलते गर्मी से राहत मिली है। प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कई इलाकों में अब भी तेज बारिश और ओले गिरने की संभावना है। बताया गया है कि अफगानिस्तान और आसपास सिस्टम के असर से राजस्थान के ऊपर चक्रवात सक्रिय है। इसी तरह, एक द्रोणिका बांग्लादेश से आंध्रप्रदेश तक जा रही है, इसी कारण प्रदेश में दक्षिण से नमी आ रही है।
प्रदेश के जिला कुल्लू में बनी अटल टनल के दोनों छोर पर बर्फबारी हुई है जिस कारण करीब किलोमीटर लंबा जाम लगा गया था, कुल्लू-मनाली और उधर लाहौल स्पीति में बर्फबारी के चलते सड़कों पर फिसलन होने से करीब 300 वाहन अटल टनल में फंस गए। हालांकि गाड़ियों को अटल टनल से सुरक्षित निकाल दिया गया।
यह भी पढ़ें : Haryana Weather Report : प्रदेश में अलसुबह से बारिश, कहीं खुशी-कहीं गम
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Harsh Firing : सीआईए टू पुलिस टीम ने पसीना खुर्द…
पाइट में चलो थियेटर उत्सव के तीसरे दिन एनएसडी की रेपर्टरी टीम का अद्भुत मंचन …
भारतीय ग्रैपलिंग समिति द्वारा कुश्ती को प्रोमोशन एवं इंटरटेनमेंट विभाग का डिप्टी डारेक्टर नियुक्त हुई…
एक साल में टमाटर के दाम 161, आलू के 65, और प्याज के 52 प्रतिशत…
चंडीगढ़ तभी पंजाब का हो सकता है जब हिंदी भाषा क्षेत्र हरियाणा को स्थानांतरित हो…
स्वर्गीय मास्टर भगवान सिंह ने अपने अध्यापक काल में बच्चों को उच्च संस्कार पैदा कर…