होम / Weather Update 21 March : बारिश के बाद उत्तर भारत में लौटी ठंड

Weather Update 21 March : बारिश के बाद उत्तर भारत में लौटी ठंड

BY: • LAST UPDATED : March 21, 2023

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Weather Update 21 March): पिछले कुछ दिनों से मौसम लगातार परिवर्तनशील है। फरवरी के बाद 10 मार्च तक मौसम में सामान्य से ज्यादा गर्मी देखने को मिली। इसके पश्चात 15 मार्च के करीब मौसम ने एकदम करवट बदली और 18 मार्च से उत्तर भारत में बारिश का दौर शुरू हो गया। इस दौरान मैदानी इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी देखी गई। जिसके चलते गर्मी पर अंकुश लगा और हल्की ठंड का दौर एक बार फिर से लौट आया।

भारतीय मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में आज भी बारिश की संभावना जताई है। आईएमडी अधिकारियों के मुताबिक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान व यूपी में 23 मार्च से बारिश का एक नया दौर शुरू होने की संभावना है।

पश्विमी विक्षोभ के चलते उत्तराखंड में 24 तक खराब रहेगा मौसम

पश्विमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में बारिश व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हुआ है जिसकी वजह से चारधामों में जनवरी जैसी सर्दी हो गई है। बद्रीनाथ व केदारनाथ समेत ऊंची चोटियों पर भारी बर्फबारी हुई है। देहरादून, हरिद्वार, कोटद्वार में सोमवार देर रात से आज सुबह तक बारिश होती रही। प्रदेश मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार आज भी देहरादून, अल्मोड़ा, नैनीताल और चंपावत में गर्जन के साथ बिजली चमकने और ओलावृष्टि की संभावना है। राज्य में बर्फबारी व ओलावृष्टि का दौर 24 मार्च तक बने रहने के आसार हैं।

दिल्ली-एनसीआर में आज भी बूंदाबांदी का अनुमान

दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को भारी बारिश के कारण कई जगह जाम की स्थिति हो गई है। आज भी यहां बादल छाए रहने व बूंदाबांदी की संभावना है। राजधानी में 24 मार्च को अच्छी वर्षा होने का अनुुमान है।

हिमाचल : ज्यादातर इलाकों में जोरदार बारिश, ऊंची चोटियों पर बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला सहित राज्य के ज्यादातर इलाकों में कल जोरदार बारिश हुई जिससे फिर ठंड बढ़ गई है। ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई है जिससे सड़कें बाधित हो गई। कुफरी, नारकंडा, खड़ापत्थर में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचा है। प्रदेश भर में 23 सड़कें और पांच पेयजल योजनाएं प्रभावित रहीं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश के कई भागों में 24 मार्च तक मौसम खराब रहने के आसार जताए हैं।

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT