इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Weather Update 21 March): पिछले कुछ दिनों से मौसम लगातार परिवर्तनशील है। फरवरी के बाद 10 मार्च तक मौसम में सामान्य से ज्यादा गर्मी देखने को मिली। इसके पश्चात 15 मार्च के करीब मौसम ने एकदम करवट बदली और 18 मार्च से उत्तर भारत में बारिश का दौर शुरू हो गया। इस दौरान मैदानी इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी देखी गई। जिसके चलते गर्मी पर अंकुश लगा और हल्की ठंड का दौर एक बार फिर से लौट आया।
भारतीय मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में आज भी बारिश की संभावना जताई है। आईएमडी अधिकारियों के मुताबिक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान व यूपी में 23 मार्च से बारिश का एक नया दौर शुरू होने की संभावना है।
पश्विमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में बारिश व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हुआ है जिसकी वजह से चारधामों में जनवरी जैसी सर्दी हो गई है। बद्रीनाथ व केदारनाथ समेत ऊंची चोटियों पर भारी बर्फबारी हुई है। देहरादून, हरिद्वार, कोटद्वार में सोमवार देर रात से आज सुबह तक बारिश होती रही। प्रदेश मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार आज भी देहरादून, अल्मोड़ा, नैनीताल और चंपावत में गर्जन के साथ बिजली चमकने और ओलावृष्टि की संभावना है। राज्य में बर्फबारी व ओलावृष्टि का दौर 24 मार्च तक बने रहने के आसार हैं।
दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को भारी बारिश के कारण कई जगह जाम की स्थिति हो गई है। आज भी यहां बादल छाए रहने व बूंदाबांदी की संभावना है। राजधानी में 24 मार्च को अच्छी वर्षा होने का अनुुमान है।
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला सहित राज्य के ज्यादातर इलाकों में कल जोरदार बारिश हुई जिससे फिर ठंड बढ़ गई है। ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई है जिससे सड़कें बाधित हो गई। कुफरी, नारकंडा, खड़ापत्थर में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचा है। प्रदेश भर में 23 सड़कें और पांच पेयजल योजनाएं प्रभावित रहीं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश के कई भागों में 24 मार्च तक मौसम खराब रहने के आसार जताए हैं।
इस समय हरियाणा में कड़ाके की ठंड पड़ रही है या यूँ कहें कि इस…
आरोपी सरपंच ने किया था 20 लाख 24 हजार रुपए का गबन आरोपी को कोर्ट…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Illicit Liquor : हरियाणा के जिला सिरसा के डबवाली क्षेत्र…
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ India News Haryana (इंडिया न्यूज), Trackman Dies : दिल्ली-आगरा रेल…
परिवार ने अंतिम संस्कार करने से किया इनकार India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ram Bilas…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Tingling : आपको भी कभी ऐसा महसूस हुआ है कि…