इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Weather Update 25 January): समूचे उत्तर भारत में सोमवार से मौसम लगातार करवट बदल रहा है। यहां पहाड़ी राज्यों में जहां लगातार बर्फबारी हो रही है वहीं मैदानी क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी है। जिससे ठंड एक बार फिर से बढ़ गई है।
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ उत्तराखड़ समूचे हिमालयन क्षेत्र में पिछले दो दिन से बारिश का दौर जारी है। वहीं राष्टÑीय राजधानी, एनसीआर, हरियाणा और पंजाब में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश होने का समाचार है। आसमान में बादल छाने से ठंड में वृद्धि दर्ज हुई है। एक बार फिर से दिन और रात का पारा कम हुआ है।
भारतीय मौसम विज्ञान ने आने वाले एक दो दिन तक मौसम ऐसा ही बने रहने की उम्मीद जताई है। आईएमडी के अनुसार उत्तर भारत में ताजा पश्चिमी विक्षोम की सक्रियता के कारण उत्तर भारत में मौसम में इस तरह का बदलाव आ रहा है। इससे बुधवार और गुरुवार को मौसम ऐसा ही बना रहेगा। आसमान में बादल छाए रहेंगे और कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश की संभावना है। इसके साथ ही पहाड़ों में बर्फबारी होगी।
यह भी पढ़ें : Water Battle between India and China : ब्रह्मपुत्र पर चार बड़े बांध बनाएगा भारत