Categories: देश

कल से बिगड़ेगा उत्तरी भारत में मौसम

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली (Weather Update 30 March): देश के उत्तरी राज्यों में मौसम फिर से बदलने वाला है। मौसम खराब होने को लेकर विभाग ने अलर्ट किया है। मौसम विभाग के मुताबिक 30 मार्च और 31 मार्च को भी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही ओलावृष्टि और 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी। वहीं चार अप्रैल के बाद से तापमान में बढ़ोतरी की उम्मीद है। बता दें कि इससे पहले बुधवार शाम को दिल्ली के कई इलाकों में तेज बारिश हुई।

दरअसल मौसम विभाग ने 29 मार्च से एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना पहले ही जताई थी। इसके असर से बुधवार शाम छह बजे के बाद राजधानी के कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश दर्ज की गई। वहीं मौसम खराब होने के कारण 9 उड़ानों को दिल्ली से जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया।

यूपी में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी

वहीं मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में भी आज बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी है। जानकारी के मुताबिक आज (30 मार्च) मौसम अपना मिजाज बदलेगा औऱ कल यानी 31 मार्च को पूरे प्रदेश में बारिश होने की संभावना है। वहीं दो अप्रैल से मौसम साफ हो जाएगा। मौसम विज्ञान केन्द्र लखनऊ के मुताबिक राजधानी समेत प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की संभावना है। साथ ही तेज हवाओं और ओलावृष्टि की चेतावनी भी जारी की गई है।

इन जिलों में पड़ सकता है ओला

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिन जिलों में ओलावृष्टि की प्रबल आशंका है, उसमें आगरा, बदायूं, बागपत, अलीगढ़, अमरोहा, बरेली, फिरोजाबाद, बिजनौर, हरदोई, एटा, मथुरा, हाथरस, मेरठ, मुरादाबाद, लखीमपुरखीरी, पीलीभीत, संभल, सहारनपुर, शाहजहांपुर, रामपुर, शामली श्रावस्ती और सीतापुर शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : एक बार फिर पंजाब पुलिस खाली हाथ, अमृतपाल के बाद परिवार के बाकी सदस्य भी गायब

Connect With Us : Twitter, Facebook

Harpreet Singh

Share
Published by
Harpreet Singh

Recent Posts

Kurukshetra NIT Convocation में राज्यपाल ने कही बड़ी बात- डिग्री लेने के बाद नौकरी लेने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बने

दीक्षांत समारोह केवल समारोह नहीं अपितु विद्यार्थियों की उपलब्धियों और क्षमताओं का उत्सव : महामहिम…

8 hours ago

Minister Krishna Bedi’s Taunt On Congress : इतना कमजोर विपक्ष कभी नहीं देखा, 37 विधायक नहीं चुन पा रहे विपक्ष का नेता

कांग्रेस के नेताओं ने वोटों के लिए बोली लगाई, हमारी सरकार ने क्षेत्रवाद की राजनीति…

9 hours ago