होम / Weather Update : दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में पसरी घने कोहरे की चादर, वाहन रेंगने को हुए मजबूर

Weather Update : दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में पसरी घने कोहरे की चादर, वाहन रेंगने को हुए मजबूर

• LAST UPDATED : December 18, 2024
  • 7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही ठंडी हवा

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Weather Update : दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में आज घने कोहरे की चादर बिछी हुई है। वहीं दिल्ली से सटे बहादुरगढ़ में भी विजिबिलिटी बेहद कम नजर आ रही है। इस कारण वाहन चालकों को वाहन चलाने में काफी परेशानी हो रही है। इतना ही नहीं, तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। बहादुरगढ़ का न्यूनतम तापमान 4℃ सेल्सियस दर्ज किया गया है। 7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल ठंडी हवाएं चल रही हैं। इस कारण लोगों को कड़ाके की ठंड महसूस हो रही है।

Weather Update : स्कूली बच्चों को उठानी पड़ रही अनेक परेशानियां

तापमान गिरने और घने कोहरे की वजह से सुबह के समय स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कड़ाके की ठंड के बीच सुबह-सवेरे छोटे बच्चे स्कूल जाने के लिए बसों में सवार होते हुए दिखाई दिए। घने कोहरे की वजह से लोगों के रोजमर्रा के कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। सुबह के समय घरों से निकलने वाले कामकाजी लोगों को भी काफी परेशानी का काम करना पड़ा है।

Haryana Goverment: हरियाणा वालों को मिलेंगे नए 4 जिले, सामने आया बड़ा अपडेट, कमेटी ने उठाया बड़ा कदम

ठंड के साथ प्रदूषण भी बना आफत

वहीं आपको यह भी बता दें कि इस कड़ाके की ठंड के बीच लगातार बढ़ रहा प्रदूषण भी लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। बहादुरगढ़ में एक्यूआई लेवल एक बार फिर से 300 से पार हो गया है। वातावरण में पीएम 2.5 और पीएम 10 पार्टिकल्स की संख्या बढ़ गई है। जिसकी वजह से लोगों को सांस लेने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Farmer Death : शम्भू बाॅर्डर पर सल्फास निगलने वाले किसान की मौत, 14 दिसम्बर को निगला था जहर