India News (इंडिया न्यूज),West Bengal Ram Navami Violence, पश्चिम बंगाल : रामनवमी के मौके पर पश्चिम बंगाल के अलग-अलग जिलों में हुई हिंसा को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट ने गुरुवार को बड़ा फैसला सुनाया है। गुरुवार को हावड़ा और दालकोला समेत अलग-अलग शहरों में हुई हिंसा की घटनाओं की जांच अब हाई कोर्ट ने आतंक-रोधी एजेंसी (एनआईए) को सौंप दी है।
दरसअल रामनवमी के दौरान पूरे बंगाल में हिंसा भड़क उठी थी। यहां कई वाहनों में आग लगा दी गई थी, जबकि पत्थरबाजी और कई दुकानों में तोड़फोड़ की खबरें भी सामने आई थीं। इसके अलावा कई जगहों पर अलग-अलग राजनीतिक दल के लोगों के टकराव के मामले भी सामने आए थे। इसको लेकर कोलकाता हाई कोर्ट में याचीका दाखिल की गई थी और एनआईए से इस पूरे मामले कक जांच की मांग की गई थी।
यह भी पढ़ें : Jiah Khan Suicide Case : जिया खान के सुसाइड केस पर सीबीआई कोर्ट कल लेगी अंतिम फैसला
यह भी पढ़ें : Kumari Shailja: परिवार पहचान पत्र के नाम पर लोगों को उलझा कर रख दिया: कुमारी सैलजा