होम / पहले दिन मानसून सत्र में क्या हुआ…

पहले दिन मानसून सत्र में क्या हुआ…

• LAST UPDATED : July 19, 2021

लोकसभा में पीएम मोदी ने भारी हंगामे के बीच कहा कि खुशी की बात है कि कई दलित भाई मंत्री बने हैं. हमारे कई मंत्री ग्रामीण परिवेश से है, लेकिन कुछ लोगों को ये रास नहीं आ रहा है. मैं सोच रहा था कि आज सदन में उत्साह का वातावरण होगा क्योंकि बहुत बड़ी संख्या में हमारी महिला सांसद, दलित भाई, आदिवासी, किसान परिवार से सांसदों को मंत्री परिषद में मौका मिला. उनका परिचय करने का आनंद होता.

 

सत्र की शुरुआत होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया को संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विपक्ष के लोग तीखे से तीखे सवाल पूछें, लेकिन सरकार को जवाब देने का मौका भी दें ताकि आम जनता तक सरकार की आवाज़ पहुंच पाए.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं आशा करता हूं कि सभी को वैक्सीन का एक डोज़ लग गया होगा, सभी सदन वाले और अन्य लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते रहें. वैक्सीन बाहू पर लगती है, तब आप बाहुबली बन जाते हैं. अबतक 40 करोड़ से अधिक लोग कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बाहुबली बन चुके हैं.

 

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT