होम / पीएम मोदी ने क्या घोषित किया…जानिए पूरी खबर  

पीएम मोदी ने क्या घोषित किया…जानिए पूरी खबर  

• LAST UPDATED : August 15, 2021

दिल्ली

 रविवार को 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश के नाम संबोधन दिया। उन्होंने देश को आजादी के 100 पूरे होने के पहले ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य दिया है। पीएम मोदी ने नेशनल हाइड्रोजन मिशन घोषित किया और कहा कि देश को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना होगा।

उन्होंने कहा कि कहा कि अभी आजादी के 75 साल के समय हम ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर नहीं है। हर साल 12 लाख करोड़ रुपये हमें तेल के आयात पर खर्च करना पड़ता है। यह धन बचाया जा सकता है। इसके लिए देश को गैस आधारित अर्थव्यवस्था बनाना होगा। पीएम मोदी ने कहा, हमें आजादी के 100 साल के पूरे होने यानी अगले 25 वर्षों में ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनना होगा।

पीएम मोदी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन के तहत देश मे सौर ऊर्जा का बड़ा जाल बिछाने का काम पहले ही शुरू कर दिया है। राजस्थान और गुजरात में सौर ऊर्जा की बड़ी बड़ी परियोजनाएं चल रही हैं। सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन के लिए भी तमाम प्रयास कर रही है। ई-वहिकल की खरीद पर सब्सिडी भी दी जा रही है।