होम / Wi-fi Facility At Mata Vaishno Devi केंद्र को प्रस्ताव भेजा

Wi-fi Facility At Mata Vaishno Devi केंद्र को प्रस्ताव भेजा

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : November 25, 2021

इंडिया न्यूज, जम्मू।
Wi-fi Facility At Mata Vaishno Deviश्री माता वैष्णो देवी की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को अब एक और सुविधा मिलने जा रही है। जी हां, श्रद्धालुओं को अब कटड़ा से श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा परफ्री वाईफाई सुविधा मिलेगी। इस प्रस्ताव केंद्रीय सूचना और तकनीकी मंत्रालय की स्वीकृति के लिए भेज दिया है। इस बारे में जानकारी देते हुए सूचना और तकनीकी विभाग के प्रशासनिक सचिव अमित शर्मा ने कहा कि श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा पर हर साल देश-विदेशों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। ऐसे में इंटरनेट के मामले में कोई समस्या न आए और वे यात्रा के दौरान मुफ्त वाईफाई सुविधा का आनंद ले सकें। इसीलिए प्रदेश सरकार के सूचना और तकनीकी विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया है जिसकों केंद्रीय सूचना और तकनीकी मंत्रालय की मंजूरी के लिए भेजा है।

अभी तक बीएसएनएल वाईफाई सुविधा, जिसका करना पड़ रहा भुगतान (Wi-fi Facility At Mata Vaishno Devi)

बता दें कि कि वर्तमान में श्री माता वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं को बीएसएनएल वाईफाई की सुविधा तो है, लेकिन इसके लिए भुगतान करना पड़ता है। प्रस्ताव को हरी झंडी मिलते ही इस दिशा में तेजी से कार्य करने की योजना भी तैयार की जा रही है।

Also Read : Jewar Airport 30 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे खर्च, 178 विमान खड़े होने की क्षमता, 5 फोटोज में देखिए सुंदरता

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT