देश

Woman Jumps in Neelo Canal With Daughters : लुधियाना में महिला दो बेटियों के साथ नहर में कूदी, बच्ची और मां बची, एक लापता

India News, इंडिया न्यूज, Woman Jumps in Neelo Canal With Daughters, चंडीगढ़ : पंजाब के जिला लुधियाना में एक महिला द्वारा दो बेटियों के साथ नहर में छलांग लगा दिए जाने का मामला सामने आया है। महिला कुलदीप कौर ने जैसे ही अपने बच्चों को साथ लेकर नहर में छलांग लगाई तो इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने देख लिया और तुरंत शोर मचा दिया। सूचना मिलने पर तुरंत गोताखोर पहुंचे और महिला और उसकी 2 माह की एक बच्ची को बाहर निकाला गया, जबकि दूसरे बेटी बच्ची (6) पानी में जा बही जिसका अभी तक सुराग नहीं लग पाया।

पति के साथ हुआ था झगड़ा

जानकारी के अनुसार महिला कुलदीप कौर निवासी साहनेवाल ने नहर में छलांग लगा दी थी जिस पर उसे निकाल लिया गया और तुरंत अस्पताल में दाखिल कराया गया। बेसुध हालत में महिला और उसकी बेटी को सिविल अस्पताल लाया गया। इस बीच पुलिस अधिकारियों से उपचाराधीन महिला ने बताया कि उसका नाम कुलदीप कौर है।
    पति के साथ शुक्रवार को किसी बात को लेकर उसकी झगड़ा हुआ था जिसके बाद उसने बेटियों को साथ लेकर नहर में छलांग लगा दी। फिलहाल जानकारी सामने आई है कि एक बच्ची की तो हालत नाजुक है लेकिन एक बच्ची लापता है जिसकी लगातार तलाश की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Kurukshetra को स्वच्छता के टॉप रैंकिंग में शुमार करने के लिए उपायुक्त व डीएमसी ने संभाली कमान, फील्ड में उतरे अधिकारी  

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : धर्मनगरी कुरुक्षेत्र को स्वच्छता के टॉप रैंकिंग में शुमार…

2 hours ago